Maruti Brezza Powerplay: धांसू लुक, फीचर्स भी दमदार

सार

ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने ब्रेज़ा पावरप्ले कॉन्सेप्ट पेश किया। जानिए नई मारुति ब्रेज़ा की खूबियाँ।

भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 2025 ऑटो एक्सपो में eVX इलेक्ट्रिक SUV के साथ ही अपने सात मॉडलों के स्पेशल एडिशन भी प्रदर्शित किए। इनमें से ज़्यादातर बदलाव कारों के बाहरी हिस्से में किए गए हैं। इनमें मारुति सुजुकी ब्रेज़ा पावरप्ले कॉन्सेप्ट भी शामिल है। आइए जानते हैं नई मारुति ब्रेज़ा की खासियतें।

पावरप्ले कॉन्सेप्ट में ब्रेज़ा के डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन ग्रिल, बंपर और स्मोक्ड हेडलाइट्स पर ब्लैक ट्रीटमेंट इसे और भी रफ एंड टफ लुक देता है। ब्रेज़ा के इस कॉन्सेप्ट वर्जन में नया डुअल-टोन ऑरेंज और ब्लैक एक्सटीरियर शेड भी है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के दरवाजों पर सफेद रंग में 'ब्रेज़ा' लिखा है, जो इसे बोल्ड लुक देता है। इसके ORVM (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) और अलॉय व्हील भी काले रंग के हैं, जो इसे रेगुलर ब्रेज़ा से ज़्यादा स्पोर्टी बनाते हैं।

Latest Videos

इसके अलावा, SUV नए डुअल-टोन ऑरेंज और ब्लैक पेंट के साथ-साथ चारों ओर ब्लैक-आउट एलिमेंट्स से लैस है। गाड़ी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। नई मारुति ब्रेज़ा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 101 bhp की पावर और 136 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसके अलावा, ब्रेज़ा में CNG पावरट्रेन का विकल्प भी उपलब्ध है।

फीचर्स के तौर पर, मारुति ब्रेज़ा में 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एम्बिएंट लाइट, वायरलेस फ़ोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए, कार में छह एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। मारुति ब्रेज़ा की एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये तक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Uttar Pradesh के इस हिस्से में तैयार हो रहे Amrit Bharat Stations, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति