होली से पहले Maruti का सबसे बड़ा ऑफर ! नई कार खरीदने पर 1.5 लाख तक छूट

Published : Mar 08, 2024, 03:32 PM IST
maruti suzuki

सार

मार्च महीने में मारुति सुजुकी अपनी कई कारों पर जबरदस्त छूट दे रही है। नई कार खरीदने पर 1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, ये ऑफर्स अलग-अलग शहरों और स्टॉक्स के हिसाब से है।

ऑटो डेस्क : अप्रैल से इंक्रीमेंट लगने वाला है। मतलब अगले महीने से आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है। ऐसे में अगर नए फाइनेंशियल ईयर और होली से पहले नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सस्ती कार लेना का जबरदस्त मौका है। Maruti Suzuki मार्च 2024 में अपने कुछ पॉपुलर मॉडल्स पर तगड़ा डिस्काउंट (Maruti Car Discount in March 2024) दे रही है। कंपनी की प्रीमियम Nexa रेंज की एग्रेसिव सेल स्ट्रेटजी के तरह ये छूट मिल रही है। हालांकि, किसी मॉडल्स पर डिस्काउंट प्राइस अलग-अलग हो सकती है। अगर आप इस महीने मारुति की कार खरीदते हैं तो 1.5 लाख रुपए तक बचा सकते हैं। आइए जानते हैं किस मॉडल्स पर कितनी छूट मारुति ऑफर कर रही है...

Baleno पर जबरदस्त डिस्काउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति की Baleno के पेट्रोल वैरिएंट्स पर 48,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। वहीं, CNG ट्रिम्स 33,000 रुपए तक सस्ती खरीद सकते हैं। मारुति ने इग्निस की तरह ही इस कार में भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी पावर 90hp और टार्क जेनरेट करने की क्षमता 113Nm है।

मारुति की इन कारों पर भी छूट

मारुति अपनी Ciaz पर 53,000 रुपए और XL6 पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, Grand Vitara के CNG ट्रीम्स पर 4,000 रुपए तक का बेनिफिट्स पा सकते हैं। दूसरे वैरिएंट्स पर 59,000 रुपए तक का ऑफर चल रहा है। Grand Vitara Hybrid 79,000 रुपए तक सस्ती मिल रही है।

मारुति की किस कार पर 1.5 लाख तक छूट

मारुति अपनी Fronx के पेट्रोल मॉडल्स पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल पर 55,000 रुपए तक का बेनिफिट्स मिल रहा है। मारुति मार्च में जिस कार पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है, वह Jimny है। इस पर टोटल बेनिफिट्स 1.5 लाख रुपए तक मिल रहा है। इतनी बड़ी छूट का फायदा मुंबई और रत्नागिरी में मौजूद डीलरशिप पर ही पा सकते हैं। बाकी शहरों में इस गाड़ी पर छूट अलग-अलग है।

इसे भी पढ़ें

Upcoming SUVs : आने वाली हैं 5 जबरदस्त डीजल एसयूवी, जानें कीमत-फीचर्स

 

सेफ्टी फीचर्स और शानदार माइलेज का कॉम्बो पैक ये गाड़ी, घर ले जाएं ये शान की सवारी

 

 

PREV

Recommended Stories

पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए Tata Curvv पर अनाउंस हुआ बंपर डिस्काउंट!
साल 2025 की सबसे बड़ी छूट! इस शानदार SUV पर डायरेक्ट 4 लाख का डिस्काउंट