Kia Seltos रखने वाले ध्यान दें, रिकॉल की गईं 4 हजार से ज्यादा यूनिट्स, जानें कारण

किआ की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि उसके लिए कस्टमर्स की सेफ्टी पहली प्रॉयरिटी है। इसलिए कंपनी सभी प्रभावित यूनिट्स में बदलाव का काम कर रही है। कंपनी कस्टमर्स से सीधे संपर्क करेगी।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 23, 2024 2:18 PM IST

ऑटो डेस्क : क्या आपके पास भी Kia Seltos कार है? अगर हां तो ये खबर आपके लिए है। दक्षिण कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kia India ने अपनी नई सेल्टॉस की कई सारी यूनिट्स को वापस बुला (Kia Seltos Recalls) लिया है। ये कार जुलाई 2023 में लॉन्च हुई थी। जानकारी के मुताबिक, Kia Seltos की 4 हजार से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि एक तकनीकी बदलाव की वजह से ये फैसला लिया गया है।

Kia Seltos रिकॉल क्यों

किआ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई सेल्टॉस में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप कंट्रोलर को बदलने के लिए कंपनी ने सेल्टोस के पेट्रोल वैरिएंट की 4,358 यूनिट्स वापस बुलाया है। शुक्रवार को जारी एक बयान में कंपनी ने बताया कि 28 फरवरी, 2023 से लेकर 13 जुलाई, 2023 तक मैन्युफैक्चर की गई iVT Transmission और स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 पेट्रोल सेल्टोस को रिकॉल किया गया है। कंपनी को आशंका है कि ट्रांसमिशन वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप के परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती है। रिकॉल से पहले कंपनी ने इस फैसले की जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को दे दिया है।

कार रखने वालों से संपर्क करेगी कंपनी

किआ की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि उसके कस्टमर्स की सेफ्टी उसकी पहली प्रॉयरिटी है। इसलिए कंपनी सभी प्रभावित यूनिट्स में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल पंप कंट्रोलर को तेजी से बदलने का काम कर रही है। कंपनी किसी दूसरे माध्यम की बजाय खुद कस्टमर्स या कार रखने वालों से संपर्क करेगी। इसलिए अगर आपके पास भी किया सेल्टोस का यही वैरिएंट है तो बिना देरी किए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर गाड़ी को अपडेट करवा लें। बता दें कि किआ की गाड़ियां भारत में खूब पसंद की जाती हैं। सेल्टोस के अलावा भारतीय मार्केट में सोनेट और केरेन्स की डिमांड है।

इसे भी पढ़ें

जानें कौन-कौन से कपड़े पहनकर नहीं चलानी चाहिए कार?

 

Car Maintenance Tips : तपती गर्मी में चकाचक चलेगी कार, इस तरह रखें ख्याल

 

 

Share this article
click me!