
ऑटो डेस्क। भारत में कई बड़े शहरों में आपको महंगे विदेशी ब्रांड की कारें देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में जल्दी ही एलन मस्क की टेस्ला की गाड़ियां भी सड़कों पर रफ्तार भरती दिखें तो हैरान मत होइएगा। चर्चा है कि जल्द ही एलोन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हेकिल बनाने वाली TESLA कंपनी भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है।
एलन मस्क से मिले थे पीएम मोदी
बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एलन मस्क से मुलाकात भी की थी। चर्चा है कि एलन मस्क से उन्होंने टेस्ला को भारत लाने के संबंध में भी बात की थी। इस मुलाकात के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
पढ़ें 3.5 लाख की छूट पर खरीदें नई कार, जानें कहां मिल रहा छप्पड़फाड़ डिस्काउंट
जल्द ही लागू होगा नया आयात शुल्क
भारत सरकार की ओर से जल्द ही नया आयात शुल्क भी लागू होने वाला है। सरकार ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं के लिए 30 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली कारों के लिए नए आयात शुल्क लागू करने के अंतिम पड़ाव पर है। यदि इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाले आयात शुल्क में कुछ कटौती होती है तो टेस्ला और अन्य विदेशी इलेक्ट्रिक कारें भारत में आ सकती हैं।
एलन मस्क का भी भारतीय बाजार में इंटरेस्ट
एलन मस्क का भी भारत के बाजार को लेकर इंटरेस्ट नजर आने लगा है। कई बार इलेक्ट्रिक कारों पर भारत में लगने वाले निर्यात शुल्क को कम किए जाने की बात भई एलोन मस्क कह चुके हैं। ऐसे में यदि भारत इसमें कुछ रियात देता है तो टेस्ला कंपनी की गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद कार कंपनियों को टक्कर देने आ सकती हैं।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi