सार
सिट्रोएन इंडिया भी अपनी ICE रेंज पर ऑफर और भारी डिस्काउंट दे रही है। 2023 स्टॉक की इन्वेंट्री को खत्म करने के लिए कंपनी भारी-भरकम छूट दे रही है। इसका फायदा उठाकर आप C3 हैचबैक, C3 एयरक्रॉस या C5 एयरक्रॉस को लाखों की बचत के साथ खरीद सकते हैं।
ऑटो डेस्क : अगर आप अपनी पुरानी कार बदलना चाहते हैं और नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फरवरी का महीना आपके लिए बढ़िया हो सकता है। इस महीने कई कारों पर धमाकेदार ऑफर्स मिल रहा है। सिट्रोएन इंडिया भी इस महीने अपनी ICE रेंज पर ऑफर और भारी डिस्काउंट दे रही है। 2023 स्टॉक की इन्वेंट्री को खत्म करने के लिए कंपनी भारी-भरकम छूट (Citroen Discount Offers) दे रही है। इसका फायदा उठाकर आप C3 हैचबैक, C3 एयरक्रॉस या C5 एयरक्रॉस को लाखों की बचत के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं किस कार पर कितनी छूट मिल रही है...
Citroen C3 एयरक्रॉस पर कितनी छूट
इस मिडसाइज एसयूवी को 1.9 लाख रुपए तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं। ये कार 10 लाख रुपए से 14.27 लाख रुपए तक की प्राइस रेंज में आती है। ये ऑफर सिर्फ लिमिटेड MY23 स्टॉक के लिए ही है।बता दें कि सिट्रोएन सी3 की टक्कर हुंडई क्रेटा, वीडब्ल्यू टाइगुन और होंडा एलिवेट से होती है।
सिट्रोएन C3 पर पर कितना डिस्काउंट
MY2023 सिट्रोएन C3 मॉडल को अगर आप इसी महीने खरीदते हैं तो 1.5 लाख रुपए तक की छूट पा सकते हैं। ये हैचबैक दो पावरट्रेन ऑप्शंस में आती है। पहली 82hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्टेड है और दूसरी 110hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 6-स्पीड मैनुअल के साथ जुड़ा है। इस कार की कीमत 6.16 लाख रुपए से लेकर 9.08 लाख रुपए तक है। इस कार की टक्कर मारुति की वैगन आर, इग्निस और टाटा पंच से होती है।
सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस कितनी छूट पर मिल रही
सिट्रोएन की फ्लैगशिप एसयूवी की बिक्री कम स्पीड से होती है। अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसकी सिर्फ 55 यूनिट्स ही बिक पाई थी। इसी वजह से इस महीने कंपनी इस पर 3.5 लाख रुपए की भारी-भरकम छूट मिलती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 36.91 लाख रुपए से लेकर 37.67 लाख रुपए तक है। भारतीय मार्केट में इसकी टक्कर जीप कंपास और हुंडई टक्सन जैसी कारों से होती है।
इसे भी पढ़ें
नई कार खरीदने वालों को TATA का तोहफा! इस SUV पर 2.80 लाख तक छूट, जानें ऑफर
Mahindra की इन SUVs पर 1 लाख तक का भारी डिस्काउंट, जानें कब तक है मौका