Car Maintenance Tips : तपती गर्मी में चकाचक चलेगी कार, इस तरह रखें ख्याल

Published : Feb 20, 2024, 01:50 PM ISTUpdated : Feb 20, 2024, 01:51 PM IST
car windscreen Care Tips

सार

सर्दियों की तुलना में गर्मी के मौसम में कार का खास ख्याल रखना पड़ता है। तापमान बढ़ने पर जरा सी लापरवाही कार की सेहत बिगाड़ सकती है। इसलिए गलती से बचना चाहिए और अभी से कुछ काम करवा लेना चाहिए।

ऑटो डेस्क : सर्दियां धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं। तापमान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कार की अलग तरह केयर करने की जरूरत होगी। मौसम में बदलाव का असर सिर्फ हमारी आपकी सेहत पर ही नहीं कार की सेहत पर भी पड़ता है। हर मौसम में कार का अलग तरह से रखरखाव (Car Care Tips in Summer) करना पड़ता है। इसलिए गर्मी में कार की मेंटेनेंस सही तरह रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं...

पार्किंग का रखें ध्यान

सर्दियों में कार कहीं भी खड़ी कर सकते हैं। तापमान कम होने से सूरज की गर्मी से इंटीरियर गर्म होने से भी ज्यादा परेशानी नहीं होती है लेकिन गर्मी में पार्किंग का खास ख्याल रखना पड़ता है। बाहर बिना किसी शेड के कार खड़ी करने से इंटीरियर हीट हो सकता है। इससे कार की एसी पर ही नहीं कई पार्ट्स पर असर पड़ता है।

टायर चेक करना न भूलें

गर्मी के मौसम में तापमान ज्यादा होने से कार के टायर फैल सकते हैं। इससे टायर के फटने का खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है। गर्मी में कार चलाने से पहले ध्यान रखें कि कार के टायर में प्रेशर सही हो और टायर घिरे हुए न हों।

एसी की सर्विस करवाएं

ठंड के मौसम में कार की एसी का इस्तेमाल कम ही होता है लेकिन गर्मी में इसे धड़ल्ले से चलाया जाता है। ऐसे में गर्म मौसम आने से पहले एसी की सर्विस करवा लें। कई बार कार को बिना शेड खड़ा किया जाता है, जिससे उसके अंदर गर्मी आ जाती है। इससे एसी चलाने पर ठंडा नहीं हो पाता है।

इंजन ऑयल पर ध्यान दें

गर्मियों में तापमान बढ़ने पर कार का इंजन ऑयल जल्दी खराब हो सकता है। इससे इंजन की सेहत बिगड़ सकती है, जो काफी खर्चे वाला हो सकता है। ऐसे में इंजन ऑयल बचाने के लिए इसकी रेगुलर जांच करवानी चाहिए। जरूरत के हिसाब से ऑयल डलवाते रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें

मारुति ला रही है उड़ने वाली कार! जानें कब तक भारत में आएगी ये एयर कॉप्टर

 

3.5 लाख की छूट पर खरीदें नई कार, जानें कहां मिल रहा छप्पड़फाड़ डिस्काउंट

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव