Maruti Suzuki Nexa Offers: अगस्त महीने में मारुति ने इंडियन ग्राहकों के लिए अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट लाई है। Maruti Suzuki अपनी Nexa कारों पर नकद के साथ एक्सचेंज बोनस छूट दे रही है। इसमें Baleno, Grand Vitaraऔर Fronx जैसी कारों का नाम है।
अगस्त का महीना आते ही फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है। इस महीने रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्यौहार हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट देने का फैसला किया है। आइए हम उन 5 कारों पर नजर डालते हैं, जिनपर छूट मिल रही है।
26
Maruti Baleno
इस लिस्ट में हमने पहले नंबर पर मारुति की बलेनो कार का नाम रखा है। इसके ऊपर कंपनी कुल 85 हजार रुपए की छूट दे रही है। यह डिस्काउंट ऑफर बेस स्पेक और सिग्मा वेरिएंट पर मिल रहा है। इस कार पर 15 हजार रुपए एक्सचेंज बोनस और 25 हजार रुपए का स्क्रैपेज डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपए है और ये कार 9.92 लाख रुपए तक जाती है।
36
Maruti Ingis
दूसरे नंबर पर हमने मारुति इग्निस का नाम लिस्ट में जोड़ा है। इस कार पर कुल 62,500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, जो सिर्फ ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदने वालों के लिए है। इसमें 21 हजार रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 25 हजार की नगद छूट मिल रही है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.85 लाख रुपए है जो 8.12 लाख रुपए तक जाती है।
46
Maruti Grand Vitara
मारुति की ग्रैंड विटारा कार पर भी कंपनी की तरफ से 1.54 लाख रुपए तक का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट खरीदने वालों के लिए है। इसके ओल्ड अल्फा और जेटा पेट्रोल वेरिएंट पर 49,838 रुपए का स्पेशल एडिशन डोमिनियम किट के साथ 25 हजार रुपए की नगद छूट और एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज मिल रही है। ग्रैंड विटारा को 30 हजार रुपए के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस पर बेचा जा रहा है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपए है।
56
Maruti Fronx
सूची में चौथे नंबर पर हमने मारुति की Fronx कार का नाम लिया है। इसमें 75 हजार रुपए तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, जो 1 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट लेने वालों के लिए है। इसके 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड AMT पेट्रोल वेरिएंट पर 24 हजार रुपए की नकद छूट मिल रही है। इसी इंजन के साथ मैनुअल वेरिएंट पर 17 हजार की नकद छूट मिलेगी। सीएनजी वेरिएंट पर 15 हजार की नकद छूट है। इसकी शुरुआती कीमत 7.54 लाख रुपए है।
66
Maruti Jimmy
मारुति जिम्मी पर भी कंपनी ने बंपर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। अगस्त महीने के लिए इसपर 70 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट इसके अल्फा वेरिएंट लेने वालों के लिए है। इसके जेटा वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.76 लाख रुपए है और यह 14.96 लाख रुपए तक जाती है।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi