Top 5 Car Company of USA: अमेरिका की कारें पूरे विश्वभर की सड़कों पर धूम मचाती हैं। टेस्ला से लेकर लिंकन और जीप तक कई पॉपुलर ब्रांड्स हैं, जो लग्जरी कारें बनाती हैं। दिलचस्प बात ये है कि इसमें जीप और टेस्ला जैसे ब्रांड्स भारत में भी हैं।
चीन के बाद अमेरिका विश्व का दूसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है, जहां हरेक वर्ष लाखों नई कारें बिकती हैं। अब चूंकि अमेरिका दुनिया के सबसे विकसित देशों में से एक है, ऐसे में वहां कार खरीदने वालों के पास अधिक पैसे हैं।
27
अमेरिका की 5 मोस्ट पॉपुलर कार कंपनी
आपके मन में यह सवाल होगा, कि आखिरकार कौन-कौन सी अमेरिकी कंपनी हैं, जिनकी कारें सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। आपके दिमाग में टेस्ला का नाम जरूर आया होगा। जी हां, Tesla पॉपुलर है, लेकिन उसके अलावा कई और भी डिमांडेबल कंपनियां हैं। आइए इन 5 के ऊपर नजर डालते हैं।
37
Tesla
वर्तमान में एलन मस्क की कंपनी Tesla अमेरिका का सबसे पॉपुलर ब्रांड है। यह कंपनी लग्जरी कारें बेचती हैं। टेस्ला के मॉडल 3 और मॉडल Y के साथ ही साइबरट्रक समेत और भी कई सारे प्रोडक्ट्स हैं। टेस्ला अब भारत में भी लॉन्च हो चुकी है। मुंबई के बांद्रा में इसका पहला शो रूम हाल ही में ओपन हुआ है।
अमेरिका की जानी-मानी कंपनियों में जीएमसी का नाम भी शुमार है। यह कंपनी लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक समेत और भी कई सेगमेंट की गाड़ियां सेल करती हैं। इस कंपनी के कारों का क्रेज इंडिया में भी काफी ज्यादा है। साल 1911 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी।
57
LincoIn
लिंकन को अमेरिका की लग्जरी कार कंपनी के नाम से जाना जाता है। यह महंगी एसयूवी और प्लग इन हाइब्रिड कारें सेल करती हैं। इस कंपनी ने साल 1917 में पहली बार लग्जरी कार मार्केट में कदम रखा था।
67
Ford
Ford कंपनी का नाम आपने सुना होगा। यह कंपनी भी अमेरिका की है और लंबे समय तक यह वहां की बड़ी कार ब्रांड रही है। यह विश्वभर में मास मार्केट कारों के लिए जानी जाती है। साल 1903 से ही यह कंपनी अमेरिका में सक्रिय है। लेकिन, लंबे समय तक घाटे में रहने के कारण कंपनी ने इसे बंद कर दिया।
77
Jeep
जीप को अमेरिका की काफी प्रतिष्ठित कंपनी कहा जाता है। इस कंपनी का एसयूवी सेगमेंट में काफी अधिक दबदबा रहा है। जीप की स्थापना साल 1941 में हुई थी और तब से आज तक यह कंपनी धूम मचा रही है।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi