
Automobile Desk: मारुति सुजुकी कार कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर 3 सितंबर 2025 को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले Maruti e-Vitara कार को इंडियन मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जा चुका है। आईए इसकी पूरी खासियत के बारे में जानते हैं।
Maruti e-Vitara कार में दो बैटरी विकल्प मिलेंगे। पहली बैटरी 49 kWh और दूसरी 61 kWh मिलेगी, जो LFP (लिथियम फेरो फॉस्फेट) ब्लेड सेल पैक होगी। इस बैटरी की आपूर्ति BYD द्वारा की जाती है।
Maruti e-Vitara कार की रेंज पर नजर डालें, तो 49 kWh बैटरी वाली 346 किलोमीटर (WLTP) रेंज प्रदान करती है। सिंगल मोटर वर्जन में 142 bhp पावर देती है। वहीं, 61 kWh बैटरी वाली सिंगल मोटर वर्जन में 428 किलोमीटर रेंज और 181 bhp पावर देती है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ ₹200000 में घर लाएं सनरूफ वाली Hyundai की चमचमाती कार, मिलेगा 21.8 का माइलेज और ताकतवर इंजन
Maruti e-Vitara कार को कंपनी कुल 10 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करने जा रही है, जिसमें 6 मोनो टोन और 4 ड्युअल टोन शामिल हैं। मोनो टोन में कलर विकल्प देखें, तो Nexa Blue, Arctic White, Grandeur Grey, Opulent Red और Splendid Silver मिलेंगे।
Maruti e-Vitara को प्रीमियम टच देने के लिए LED हेडलाइट, DRLs और टेललैंप्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। एसयूवी में 18 इंच व्हील्स और एक्टिव एयर वेंट ग्रिल मिलेगी, जो एयरोडायनेमिक एफीशिएंसी बढ़ाती है। इसके अलावा पैनारोनिक सनरूफ, मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग और डिजिटल फीचर्स मिलने की उम्मीद है। 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट) और 10.25 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किए गए हैं।
कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार में 2 ADAS सिस्टम लगाई जाएगी, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप एसिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे। एसयूवी में ड्राइवर और यात्रियों 7 एयरबैग्स की सुविधा होगी। इसके अलावा ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्रंट/रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा लगेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Maruti e-Vitara की कीमत लगभग 17 से 18 लाख रुपए (एक्स शोरूम) हो सकती है। वहीं, इस कार की टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमत 25 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
ये भी पढ़ें- 23.7 kmpl माइलेज और 6 एयरबैग्स के साथ आएगी Maruti की Hybrid कार, जानें भारत में कब होगी लॉन्च?