कंपनी का दावा और हकीकत, माइलेज में कम निकली मारूति की यह कार!

Published : Sep 07, 2024, 06:16 PM ISTUpdated : Sep 07, 2024, 06:17 PM IST
कंपनी का दावा और हकीकत, माइलेज में कम निकली मारूति की यह कार!

सार

अब Fronx ऑटोमैटिक वेरिएंट का असली माइलेज सामने आ गया है। ऑटो जर्नल कारवाले ने इस वेरिएंट का रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट किया है। 

2023 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने अपनी Fronx SUV को पेश किया था। लॉन्च के बाद से ही इस SUV को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।  यह SUV बलेनो के प्लेटफॉर्म पर बनी है। अब Fronx ऑटोमैटिक वेरिएंट का असली माइलेज सामने आ गया है। ऑटो जर्नल कारवाले ने इस वेरिएंट का रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट किया है। 

Fronx को छह वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।  इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी Fronx AMT के डेल्टा वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.82 लाख रुपये है। यह 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह 89 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका ARAI प्रमाणित माइलेज 22.89Km/l है। ऐसे में कारवाले ने इस वेरिएंट का रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट किया। इस टेस्ट के लिए AC को 23 डिग्री पर सेट किया गया था। वहीं, फैन की स्पीड दो पर फिक्स की गई थी। टेस्ट किए गए वेरिएंट में आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन था। इसे डिफॉल्ट रूप से चालू रखा गया था।

सबसे पहले Fronx डेल्टा AMT को शहर में चलाया गया। यहां इस कार ने 6.62 लीटर पेट्रोल में लगभग 78.6 किलोमीटर की दूरी तय की। कार के MID में 14LKm/l का माइलेज देखा जा सकता था। हालांकि, मैनुअल कैलकुलेशन के हिसाब से इसका रियल वर्ल्ड माइलेज आंकड़ा घटकर 11.8Km/l ही रह गया। हाईवे पर कार चलाने पर इसने लगभग 5.04 लीटर पेट्रोल में 91.7 किलोमीटर की दूरी तय की। यहां MID में 14.9Km/l का आंकड़ा देखा गया। हालांकि, मैनुअल कैलकुलेशन के हिसाब से इसका रियल वर्ल्ड माइलेज आंकड़ा 18.1Km/l ही निकला। दोनों राइड के रियल वर्ल्ड डेटा को मिलाकर देखें तो इसका माइलेज 13.37Km/l रहा। यानी कंपनी के दावे की तुलना में इसका माइलेज सिर्फ 58% ही रहा।

मारुति Fronx में 1.0 लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। यह 5.3 सेकंड में 0 से 60km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा, एक एडवांस्ड 1.2-लीटर के-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है। यह इंजन स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजनों को पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का भी विकल्प मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रंट की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1765 mm और ऊंचाई 1550 mm है। इसका व्हीलबेस 2520 mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पिन AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा, 9 इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

Fronx में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग के साथ साइड और कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।  वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट, स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड शामिल हैं। इसके अलावा, चुनिंदा वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और ऑटो-डिमिंग IRVM मिलेगा।

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव