
Car on EMI: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) की मांग काफी ज्यादा है। भारतीय ग्राहकों को यह कार खूब पसंद आ रही है। इस गाड़ी का दमदार माइलेज, पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स लोगों का ध्यान खींच रही है। मारुति कंपनी की यह एसयूवी कार अपनी सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने की क्षमता रखती है। अगर आपके दिमाग में भी ग्रैंड विटारा एसयूवी को खरीदने का प्लान बन रहा है, तो चलिए इसकी कीमत और EMI प्लान के बारे में हम आपको बताते हैं।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कार की इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16 लाख 99 हजार रुपए के आसपास है। इसके अलावा आप इसे ऑन-रोड खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए 19 लाख 36 हजार रुपए तक देने पड़ सकते हैं। इसमें आपको इंश्योरेंस और आरटीओ दोनों चार्जेस इंक्लूड रहेंगे। हालांकि, ध्यान दें कि आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से कीमत अलग-अलग हो सकती हैं।
अगर मारुति ग्रैंड विटारा के डेल्टा+ हाइब्रिड CVT (पेट्रोल) वेरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और 4 लाख रुपए डाउन पेमेंट देने में सक्षम हैं, तो इसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 19,45,820 रुपए होगी। उसके बाद बाकी बचे हुए पैसों को कार लोन के रूप में लेना होगा। यदि फाइनेंस करने वाली बैंक आपको यह लोन 10% ब्याज दर पर 7 साल के लिए देती है, तो मंथली EMI 25,662 रुपए बनेगी।
ये भी पढ़ें- Maruti Brezza को 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस कराने पर महीने की कितनी बनेगी EMI
ग्रैंड विटारा कार पहले से अधिक सेफ हो चुकी है, क्योंकि कंपनी ने इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स लगाए हैं। इसमें आपको 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स मिलेंगे। ऐसे में यह एसयूवी अपने सेगमेंट की सबसे मजबूत और सेफेस्ट कार बन चुकी है। ऐसे में इस कार को खरीदने के लिए आपकी मंथली सैलरी कम से कम 70 हजार रुपए तो होनी ही चाहिए। इसके अलावा आपको यह भी तय करना होगा, कि आपकी नौकरी में फ्यूचर में किसी प्रकार का कोई बदलाव तो न नहीं आएगा, क्योंकि 7 सालों तक लगातार आपको EMI देनी पड़ेगी।
मारुति ग्रैंड विटारा कार में 1490सीसी, 3 सिलेंडर इंजन, 4 वाल्व/सिलेंडर, DOHC इंजन टाइप एम15D+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, बैटरी-लिथियम आयरन, 177.6 volt बैटरी मिलती है। मिला-जुलाकर देखें, तो यह कार लाजवाब इंजन के साथ मार्केट में आती है। यह कार पेट्रोल में 27.99 kmpl माइलेज देने की क्षमता रखती है।
ये भी पढ़ें- Car Discount: मारुति की ये प्रीमियम कार एक झटके में 70 हजार रुपए सस्ती