Maruti Grand Vitara Hybrid को EMI पर खरीदने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

Published : Aug 23, 2025, 01:49 PM IST
Maruti Suzuki Grand Vitara

सार

Maruti Grand Vitara EMI Plans: अगर आप भी मारुति सुजुकी की पॉपुलर और प्रीमियम कार ग्रैंड विटारा को फाइनेंस पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम आपको डाउन पेमेंट, इंट्रेस्ट, कुल पेय अमाउंट और मंथली EMI के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 

Car on EMI: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) की मांग काफी ज्यादा है। भारतीय ग्राहकों को यह कार खूब पसंद आ रही है। इस गाड़ी का दमदार माइलेज, पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स लोगों का ध्यान खींच रही है। मारुति कंपनी की यह एसयूवी कार अपनी सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने की क्षमता रखती है। अगर आपके दिमाग में भी ग्रैंड विटारा एसयूवी को खरीदने का प्लान बन रहा है, तो चलिए इसकी कीमत और EMI प्लान के बारे में हम आपको बताते हैं।

Maruti Grand Vitara की कीमत कितनी है?

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कार की इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16 लाख 99 हजार रुपए के आसपास है। इसके अलावा आप इसे ऑन-रोड खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए 19 लाख 36 हजार रुपए तक देने पड़ सकते हैं। इसमें आपको इंश्योरेंस और आरटीओ दोनों चार्जेस इंक्लूड रहेंगे। हालांकि, ध्यान दें कि आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से कीमत अलग-अलग हो सकती हैं।

Maruti Grand Vitara कितना डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं?

अगर मारुति ग्रैंड विटारा के डेल्टा+ हाइब्रिड CVT (पेट्रोल) वेरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और 4 लाख रुपए डाउन पेमेंट देने में सक्षम हैं, तो इसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 19,45,820 रुपए होगी। उसके बाद बाकी बचे हुए पैसों को कार लोन के रूप में लेना होगा। यदि फाइनेंस करने वाली बैंक आपको यह लोन 10% ब्याज दर पर 7 साल के लिए देती है, तो मंथली EMI 25,662 रुपए बनेगी।

ये भी पढ़ें- Maruti Brezza को 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस कराने पर महीने की कितनी बनेगी EMI

  • कार ब्रांड: मारुति सुजुकी
  • मॉडल: ग्रैंड
  • वेरिएंट: Delta+ हाइब्रिड CVT (पेट्रोल)
  • कीमत: 19,45,820 रुपए (ऑन-रोड, दिल्ली)
  • डाउन पेमेंट: 4 लाख
  • बैंक इंट्रेस्ट: 10%
  • लोन पीरियड: 7 साल
  • टोटल लोन अमाउंट: 15,45,820 रुपए
  • कुल देय अमाउंट: 21,55,608 रुपए
  • मंथली EMI: 25,662 रुपए

कितना महीना कमाने वाला Grand Vitara खरीद सकता है?

ग्रैंड विटारा कार पहले से अधिक सेफ हो चुकी है, क्योंकि कंपनी ने इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स लगाए हैं। इसमें आपको 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स मिलेंगे। ऐसे में यह एसयूवी अपने सेगमेंट की सबसे मजबूत और सेफेस्ट कार बन चुकी है। ऐसे में इस कार को खरीदने के लिए आपकी मंथली सैलरी कम से कम 70 हजार रुपए तो होनी ही चाहिए। इसके अलावा आपको यह भी तय करना होगा, कि आपकी नौकरी में फ्यूचर में किसी प्रकार का कोई बदलाव तो न नहीं आएगा, क्योंकि 7 सालों तक लगातार आपको EMI देनी पड़ेगी।

Maruti Grand Vitara में मिलेगा पावरफुल इंजन और माइलेज

मारुति ग्रैंड विटारा कार में 1490सीसी, 3 सिलेंडर इंजन, 4 वाल्व/सिलेंडर, DOHC इंजन टाइप एम15D+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, बैटरी-लिथियम आयरन, 177.6 volt बैटरी मिलती है। मिला-जुलाकर देखें, तो यह कार लाजवाब इंजन के साथ मार्केट में आती है। यह कार पेट्रोल में 27.99 kmpl माइलेज देने की क्षमता रखती है।

ये भी पढ़ें- Car Discount: मारुति की ये प्रीमियम कार एक झटके में 70 हजार रुपए सस्ती

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra