
ऑटो डेस्क : जून के आखिरी हफ्ते को मारुति सुजुकी शानदार बना रही है। नेक्सा आउटलेट पर जबरदस्त ऑफर चल रहे हैं। ग्रैंड विटारा मिड साइज एसयूवी, Fronx कॉम्पैक्ट एसयूवी और XL6 एमपीवी समेत कई कारों और SUV पर बेहतरीन छूट मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी डिस्काउंट ज्यादा इन्वेंट्री लेवल और गाड़ियों की स्लो सेल की वजह से दे रही है। बलेनो, इग्निस और सियाज पर एक समान ऑफर्स और बेनेफिट्स मिल रहे हैं। जानिए किस कार पर कितना डिस्काउंट चल रहा है...
1. Maruti Grand Vitara
मारुति ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड वैरिएंट पर 1.40 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। इसमें डिस्काउंट और एक्सटेंड वारंटी शामिल हैं। कंपनी की तरफ से दावा है कि यह गाड़ी 27.97kpl का ARAI माइलेज देती है। मिड और टॉप स्पेक डेल्टा, जेटा और अल्फा वैरिएंट पर 64,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, एंट्री-लेवल सिग्मा वैरिएंट पर 34,000 रुपए की छूट मिल रही है। कार के सीएनजी ट्रिम्स पर 14 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। ग्रैंड विटारा का एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए से 19.93 लाख रुपए तक है।
2. Maruti Fronx
कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx के बिना बिके टर्बो वैरिएंट पर डीलर्स की तरफ से छूट मिल रही है। इस कार को खरीदने पर 77,000 रुपए की छूट पा सकते हैं। स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन पर 32,500 रुपए तक का बेनिफिट्स पा सकते हैं। इसके सीएनजी-पावर्ड वैरिएंट पर 12,000 रुपए की छूट मिल रही है। Fronx सिग्मा वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपए से 12.88 लाख रुपए है।
3. Maruti XL6
मारुति की एसयूवी XL6 के पेट्रोल वैरिएंट पर कुल 40,000 रुपए और CNG ट्रिम्स के लिए 25,000 रुपए है। इस कार की एक्सर-शोरूम कीमत 11.61 लाख रुपए से लेकर 14.61 लाख रुपए तक है। इन ऑफर्स का लाभ जून 2024 तक उठा सकते हैं। हालांकि, इसकी पूरी जानकारी मारुति के डीलरशिप पर जाकर जरूर लें।
ये भी पढ़ें
जबरदस्त छूट पर मिल जाएगी हुंडई की वेन्यू, टैक्स भी लगेगा कम, यहां से खरीदें
सिर्फ 88,000 में आ जाएगी E-Scooter, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 80 किलोमीटर
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi