Maruti Suzuki ने इन वाहनों की कीमतों में किया बड़ा इजाफा, विभिन्न मॉडलों में इस साल तीसरी बार बढ़ाए दाम

Maruti Suzuki  ने कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि आज यानी 30 नवंबर 2021 से कंपनी ने  passenger airbag की शुरुआत के कारण EECO (all non-Cargo variants) में 8000 रुपये की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है।" कंपनी ने  सितंबर में अपने वाहनों की कीमतों में औसतन 1.9 प्रतिशत की वृद्धि करने का ऐलान किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 2:00 PM IST / Updated: Nov 30 2021, 07:33 PM IST

ऑटो डेस्क, Maruti Suzuki increases prices of EECO : मारुति सुजुकी ने 30 नवंबर 2021 से EECO (all non-cargo variants) वाहनों की कीमतों में 8,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। मारूति ने इसके पीछे हर सीट पर एयरबैग को कंपलसरी करने की वजह बताई है। वाहनों की कम बिक्री, ऊंची लागत और सेमीकंडक्टर चिप्स ( semiconductor chips) की कमी के ग्लोबल इश्यू की वजह से मारुति ने इसी साल अप्रैल और जनवरी में भी कीमतें बढ़ाईं थी । अप्रैल में मारूति ने सभी मॉडलों की कीमतों में 1.6 प्रतिशत का इजाफा किया था। इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2021 में चुनिंदा मॉडलों पर 34,000 रुपये रुपए तक की वृद्धि की थी। 

EECO के बढ़ाए गए दाम 
एक बयान जारी करते हुए Maruti Suzuki  ने कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि आज यानी 30 नवंबर 2021 से कंपनी ने  passenger airbag की शुरुआत के कारण EECO (all non-Cargo variants) में 8000 रुपये की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है।"  कंपनी ने  सितंबर में अपने वाहनों की कीमतों में औसतन 1.9 प्रतिशत की वृद्धि करने का ऐलान किया था।  कंपनी ने इसके पीछे वाहन की  लागत बढ़ना बताया था।

दो फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन पर बड़ा असर
मारुति ने 30 अक्टूबर को जारी किए गए एक बयान में कहा था कि electronic components की आपूर्ति की कमी की वजह से नवंबर '21 में हरियाणा और  गुजरात की फैक्ट्रियों में व्हीकल प्रोडक्शन पर असर पड़ सकता है। वहीं मौजूदा  स्थिति पर कंपनी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दोनों स्थानों पर उसका कुल वाहन उत्पादन सामान्य उत्पादन का लगभग 85 प्रतिशत होगा।

मुनाफे में 65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज
बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में, मारुति सुजुकी ने अपने शुद्ध लाभ में 475.3 करोड़ रुपये की सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति में वैश्विक कमी और उच्च कमोडिटी की कीमतों ने कंपनी को मुश्किल में डाल दिया था। मारुति सुजुकी ने कहा था कि वह इलेक्ट्रॉनिक्स पुर्जों की कमी के कारण तिमाही के दौरान अनुमानित 1,16,000 वाहनों का प्रोडक्शन नहीं कर सकी, इसमें सबसे जायादा संख्या बेस्ट सेलिंग व्हीकल की है। दाम बढ़ाने के ऐलान के साथ ही 30 नवंबर को एनएसई पर मारुति सुजुकी का शेयर 94.50 रुपये या 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,055 रुपये पर आ गया।

ये भी पढ़ें-
Bajaj ला रहा नया Electric Scooter, Ola S1 सहित नामी कंपनियों के ईवी को देगा कड़ी टक्कर
Maruti Suzuki की कारों के इंजन से आ रहा अजीब साउंड, ग्राहकों ने बताया Unusual vibrations, सर्विस
आप भी तलाश कर रहे हैं सस्ता Electric Scooter, स्पेसिफिकेशन, फीचर, कीमत सहित देखें ये 5 बेस्ट
दुनिया की सबसे बड़ी Car manufacturing company के उत्पादन में बड़ी गिरावट, Omicron variants ने
Honda cruiser bike का बदल गया रंग-रूप, देखें इसके बेमिसाल फीचर्स और दमदार इंजन की खूबियां
Volkswagen Tiguan Facelift SUV ब्रांड इंडिया 2.0 के तौर पर की जाएगी लॉन्च, भारत के इस शहर में लगाई

Share this article
click me!