
Maruti Suzuki S Presso 2025: अगर आप एक शानदार कार घर लाने का प्लान कर रहे हैं, जो देखने में स्टाइलिश और माइलेज में बेस्ट हो तो Maruti Suzuki S Presso 2025 बेस्ट चॉइस बन सकता है। यह कार पहले से और भी ज्यादा धांसू बन चुका है। यह नए फीचर्स और CNG वेरिएंट के साथ 3.48 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर ही मिल रहा है। इसके अलावा EMI पर भी भारी डिस्काउंट कंपनी की ओर से दी जा रही है। ऐसे में मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह कार परफेक्ट चॉइस है। चलिए इसकी पूरी खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Maruti Suzuki S Presso 2025 के प्राइस पर नजर डालें, तो भारत की यह किफायती कर मानी जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत 3.48 लाख रुपए (एक्स शो रूम) है। इसका टॉप वेरिएंट 5.80 लाख रुपए (एक्स शो रूम) तक है। इस कीमत पर ऐसे फीचर्स वाली कर मिलना कठिन है।
माइलेज के मामले में Maruti Suzuki S Presso 2025 का कोई जवाब नहीं है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 25.30 km/l का माइलेज देता है, जबकि CNG 38 km/kg का रहता है। रोजाना 60 से 65 किमी यात्रा करने के लिए यह बेस्ट विकल्प है।
Maruti Suzuki S Presso 2025 केवल बाहर ही नहीं, बल्कि अंदर से भी पूरी तरह शानदार है। आईए इसकी इंटीरियर और फीचर्स पर नजर डालें।
मारुति सुजुकी की नई एस प्रेसो को कंपनी ने डिजाइन, इंजन और टेक्नोलॉजी के मामले में पहले से बेस्ट बनाया है। आईए देखते हैं इसका पूरा स्पेसिफिकेशन।
इस कार को आप कंपनी और बैंकिंग पार्टनर के माध्यम से आसानी से घर ला सकते हैं। चलिए इसे स्टेप बाय स्टेट समझते हैं।