
Maruti Suzuki Car New Price: मारुति सुजुकी कंपनी ने अपने एरिना और नेक्सा डीलरशिप पर सेल होने वाली गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट जारी की है। भारत के पॉपुलर कार कंपनी ने अपने कस्टमर को सरप्राइज देते हुए कीमतों में 1 लाख 30 हजार रुपए तक की कमी कर दी है। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि एक कार की कीमत कंपनी की सबसे सस्ती ऑटो के10 से भी कम हो गई है। भारत सरकार द्वारा जारी हुए नए जीएसटी 2.0 टैक्स का प्रभाव कारों पर भी पड़ा है, जिसके चलते अब एस प्रेसो मारुति की एंट्री लेवल कार बन चुकी है। इसकी नई शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3 लाख 49 हजार रुपए हो गई है। यह कार सीएनजी वेरिएंट में 30 km/kg माइलेज देती है।
मारुति एस प्रेसो कंपनी की माइक्रो एसयूवी कार है, जिसकी शुरुआती कीमत शो रूम कीमत अब 3 लाख 49 हजार रुपए हो गई है। वहीं, अल्टो के10 की नई कीमत 3 लाख 69 हजार रुपए है। ऐसे में अब एस प्रेसो का दाम अल्टो के10 से 20 हजार रुपए कम हो गई है। दोनों के बीच 20,000 का अंतर हो चुका है। इसी वजह से यह अब कंपनी की सबसे सस्ती कार कहलाएगी।
मारुति सुजुकी एस प्रेसो का इंजन भी कुछ ऐसा ही है। इसमें कंपनी 998सीसी का, 3 सिलेंडर, के10सी पेट्रोल इंजन ऑफर करती है, जो सीएनजी के साथ मिलकर करीब 56bhp का पावर और 82nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है और सीएनजी वेरिएंट में यह गाड़ी 32.73 kg/km तक माइलेज दे सकती है।
ये भी पढ़ें- त्योहारों पर घर लाएं हुंडई की कार: कीमतें ₹2.40 लाख तक सस्ती, देखे पूरी लिस्ट
मारुति सुजुकी की यह कार केवल धांसू माइलेज ही नहीं, बल्कि लाजवाब इंटीरियर फीचर्स के लिए भी जानी जाती है। यह कार अंदर से शानदार दिखती है। आइए इसके इंटीरियर फीचर्स पर नजर डालें:
डिस्क्लेमर: मारुति की इस कार की कीमत आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में विशेष जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में जाएं या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता लगाएं।
ये भी पढ़ें- 'टाटा लेकर दुखी हूं...,' Nexon के परफॉर्मेंस से दुखी ऑनर ने गुस्से में लगा दी कंपनी की वाट!