त्योहारों पर घर लाएं हुंडई की कार: कीमतें ₹2.40 लाख तक सस्ती, देखे पूरी लिस्ट

Published : Sep 08, 2025, 03:15 PM IST
Hyundai creta 2025

सार

Hyundai Car Offer Festive Season: GST रेट्स में कटौती के बाद हुंडई ने अपनी पॉपुलर कारों की कीमतें 2.40 लाख रुपए तक घटा दी हैं। क्रेटा, वर्ना और Tucson जैसी गाड़ियां अब ज्यादा सस्ती मिलेंगी। फेस्टिव सीजन में कई कारों पर लाखों की बचत हो सकती है। 

Hyundai Car Price Cut: त्योहारों का मौसम है और कार खरीदने का सबसे शानदार वक्त भी! GST रिफॉर्म के बाद कार कंपनियों ने जैसे छूट की बारिश कर दी है। टाटा और महिंद्रा के बाद अब हुंडई (Hyundai) ने भी ऐलान किया कि नए जीएसटी रेट के बाद कीमतों में बंपर कटौती की जाएगी। अब आपकी फेवरेट क्रेटा, वर्ना जैसी कारें पहले से लाखों रुपए सस्ती हो जाएंगी। नई कीमत 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगी। यह फेस्टिव सीजन में कार खरीदने वालों के लिए यह गोल्डन मौका हो सकता है। आइए जानतने हैं हुंडई की कौन सी कार कितनी सस्ती हो जाएगी...

कारें क्यों सस्ती हो गई हैं?

केंद्र सरकार ने छोटे पैसेंजर गाड़ियों पर लगने वाले जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। जिसका सीधा असर कार कंपनियों पर पड़ा है। अब वे कस्टमर्स को सस्ते दाम में कारें ऑफर कर रही हैं। हुंडई ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि यह न सिर्फ ग्राहकों को राहत देगा बल्कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नई जान भी फूंक देगा। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के MD, उन्सू किम ने कहा, 'हम भारत सरकार के इस दूरदर्शी और प्रगतिशील कदम की सराहना करते हैं। ये सुधार ऑटो सेक्टर को बूस्ट देने के साथ-साथ कस्टमर्स को सस्ती कीमतों पर कार खरीदने का मौका देगा।'

हुंडई की कौन सी कार कितनी सस्ती हुई?

मॉडलGST कट के बाद कितनी सस्ती
Verna60,640 रुपए तक
Creta N Line71,762 रुपए तक
Creta72,145 रुपए तक
Alcazar75,376 रुपए तक
Exter89,209 रुपए तक
i2098,053 रुपए तक
i20 N Line1,08,116 रुपए तक
Venue1,23,659 रुपए तक
Venue N Line1,19,390 रुपए तक
Tucson2,40,303 रुपए तक

 

महिंद्रा ने भी घटाए दाम

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी सभी ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) SUVs की कीमतें घटा दी हैं। कंपनी ने साफ किया है कि GST रेट कट का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों को मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि महिंद्रा ऐसा कदम उठाने वाली देश की पहली ऑटो कंपनी बन गई है। अब SUV रेंज में 1.01 लाख रुपए से लेकर 1.56 लाख रुपए तक की भारी कटौती देखने को मिलेगी। इसमें सबसे बड़ा फायदा XUV3XO डीज़ल मॉडल पर मिलेगा, जिसकी कीमत सबसे ज्यादा कम हो गई है। नए जीएसटी रेट्स 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगे, लेकिन महिंद्रा ने कस्टमर्स को पहले ही राहत देना शुरू कर दिया है।

त्योहारों पर इस बार कार खरीदना क्यों फायदेमंद?

भारत में फेस्टिव सीजन कार खरीदने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। महिंद्रा, हुंडई जैसी कंपनियों का यह GST कट वाला फैसला ग्राहकों के लिए फायदेमंद सौदा हो सकता है। इससे उनके फेवरेट मॉडल पर लाखों रुपए तक की बचत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- 5-स्टार सेफ्टी, धांसू फीचर्स और 360° कैमरा, मारुति विक्टोरिस तो सबसे टॉप निकली!

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव