'मारुति वालों शर्म करो...,' एक्सीडेंट में Maruti Fronx के उड़ गए परखच्चे, कस्टमर ने कंपनी की निकाल दी हवा!

Published : Sep 04, 2025, 12:00 PM IST
maruti suzuki fronx accident pic

सार

Maruti Fronx Viral Video: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स कार काफी पॉपुलर है। इस कार की मार्केट में अच्छी डिमांड है। लेकिन, यहां हम आपको एक वीडियो दिखाएंगे, जिसमें एक एक्सीडेंट में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। 

ऑटो डेस्क: देश के अंदर मारुति सुजुकी कंपनी की कारों का काफी ज्यादा क्रेज है। इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में कंपनी की एक से बढ़कर एक धांसू गाड़ियां उपलब्ध हैं। बीते 3 सितंबर को मारुति ने विक्टोरिस एसयूवी को लॉन्च किया है। एक तरफ जहां कंपनी अपनी गाड़ियों में आधुनिक टच दे रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ कमी के कारण कस्टमर्स से सुनने को भी मिल रहा है। ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मारुति सुजुकी की मोस्ट पॉपुलर कारों में शुमार फ्रॉन्क्स पूरी तरह से एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क पर कार का पूरा कचूमर निकल गया है। आगे से लेकर पीछे तक मारुति फ्रॉन्क्स की ऐसी हालत हुई है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है कि यह कौन-सी कंपनी की कार है। इसी को लेकर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कंपनी को खरी-खोटी सुना रहा है।

मारुति फ्रॉन्क्स एक्सीडेंट में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बाद एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए बोलता है कि- 'मारुति वालों थोड़ी सी शर्म कर लो। ये क्या है...,ये क्या है? दोस्तों ये मारुति की गाड़ी है।' उसके बाद वो व्यक्ति पूरी कार की हालत घूम-घूमकर दिखाता है। जिसमें आप भी देख सकते हैं, कि किस तरह से कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार एकदम चित हो चुकी है और उसके शीशे चकनाचूर हो गए हैं। इतना ही नहीं, फ्रंट का तो बहुत ही बुरा हाल हो चुका है।

ये भी पढ़ें- DJ भी शरमा जाए! ऐसा है Mahindra BE 6 का म्यूजिक और लाइटिंग सिस्टम, वीडियो देख बन जाएंगे जबरा फैन

ऑन-रोड मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कितने में आती है?

इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की ऑन-रोड कीमत 8 लाख 74 हजार रुपए (पटना, बिहार में) से लेकर 14 लाख 98 हजार रुपए तक जाती है। ये कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से तय होती हैं। आइए वेरिएंट्स और कीमत पर भी नजर डालते हैं:

  • मारुति फ्रॉन्क्स सिग्मा: 8 लाख 74 हजार रुपए के करीब
  • मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा: 9 लाख 80 हजार रुपए के करीब
  • मारुति फ्रॉन्क्स सिग्मा CNG: 9 लाख 91 हजार रुपए के करीब
  • मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा+: 10 लाख 26 हजार रुपए के करीब
  • टॉप मॉडल: 14 लाख 98 हजार रुपए के करीब

नोट: कार की ऑन-रोड कीमत में इंश्योरेंस, आरटीओ और अन्य चार्जेस इंक्लूड होंगे। इसके अलावा कीमत आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। ऐसे में विशेष जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में जाएं या ऑफिशियल वेबसाइट पर पता करें।

ये भी पढ़ें- बिना ड्राइवर के पार्किंग में जाकर लग जाती है टाटा मोटर्स की ये धांसू कार, वीडियो देख बोलेंगे- Must Buy!

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mahindra Offers: महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट
7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!