
Tesla Model Y India 1st Delivery: भारत में इलेक्ट्रिक कार लवर्स के लिए बड़ा दिन आ गया है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV टेस्ला मॉडल Y की डिलीवरी शुरू कर दी है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) शोरूम से महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाईक को इसकी पहली यूनिट सौंपी गई। आइए जानते हैं इस कार की खूबियां, प्राइस और रेंज...
मुंबई: मेकर मैक्सिटी, BKC
दिल्ली: वर्ल्डमार्क 3, एरोसिटी
टेस्ला की एंट्री से जबरदस्त हाइप बना था, लेकिन बुकिंग्स उम्मीद से कम रही हैं। ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई, 2025 को बुकिंग शुरू हुई थी। अब तक सिर्फ 600 से ज्यादा बुकिंग्स दर्ज की गई हैं। इससे साफ है कि भारत में कीमत और टैक्स स्ट्रक्चर इसकी डिमांड को प्रभावित कर रहे हैं।
भारत में टेस्ला मॉडल Y सिर्फ RWD (रियर-व्हील-ड्राइव) कॉन्फिगरेशन में आती है। इसकी स्टैंडर्ड RWD वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि लॉन्ग रेंजRWD वेरिएंट 67.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में टेस्ला की कीमतें ग्लोबल मार्केट से काफी ज्यादा हैं, क्योंकि ये पूरी तरह से इंपोर्टेड CBU यूनिट्स हैं जिन पर भारी टैक्स और ड्यूटी लगती है।
भारत में टेस्ला मॉडल Y दो वेरिएंट्स में आती है। स्टैंडर्ड RWD वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक चल सकती है, 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है। वहीं, लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट की रेंज 622 किमी तक है, जो 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी भी टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है। खास बात यह है कि फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 15 मिनट में स्टैंडर्ड मॉडल को 238 किमी और लॉन्ग रेंज मॉडल को 267 किमी की रेंज मिल सकती है।
इस एसयूवी का एक्सटीरियर बेहद आकर्षक और एयरोडायनामिक है, जिसमें क्लीन कर्व्स, शार्प एजेस, LED हेडलैंप्स और टेललाइट्स के साथ मॉडर्न अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अंदर की बात करें तो यह कार लग्जरी फीचर्स से भरी हुई है। इसमें 15.4-इंच और 8-इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले, पावर्ड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हीटेड और पावर-फोल्डिंग सेकंड-रो सीट्स मिलती हैं। इसके अलावा डोर और फुटवेल्स में एम्बियंट लाइटिंग और 9-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 8 कैमरों के साथ एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्ट फीचर्स मौजूद हैं। वहीं कंफर्ट बढ़ाने के लिए टेस्ला ने नई सस्पेंशन टेक्नोलॉजी और लैमिनेटेड ग्लास का इस्तेमाल किया है, जिससे केबिन और भी ज्यादा क्वाइट और प्रीमियम फील होता है।
टेस्ला मॉडल Y भारत में स्टैंडर्ड Stealth Grey कलर के साथ आती है। इसके अलावा कस्टरम्स के लिए 5 और प्रीमियम शेड्स उपलब्ध हैं, जिनके लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। इन कलर्स की कीमतें 1.85 लाख रुपए तक जाती हैं।
इसे भी पढ़ें- 5-स्टार सेफ्टी, धांसू फीचर्स और 360° कैमरा, मारुति विक्टोरिस तो सबसे टॉप निकली!
इसे भी पढ़ें- Maruti Escudo से VinFast VF7 तक: सितंबर में आपकी ड्राइविंग लाइफ बदलने आ रहीं 5 कारें