मारुति सुजुकी की Wagon R Facelift जल्द होगी लॉन्च, इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने की भी है तैयारी

Maruti Suzuki कंपनी वैगन आर फेसलिफ्ट (Wagon R facelift) को इसी महीने यानि फरवरी में बाजार में उतार सकती है । इस वर्जन में कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बड़े कॉस्मेटिक चेंज किए जाएंगे। कंपनी इसमें मौजूदा समय के नए फीचर्स भी ऐड करेगी। 

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश की सबसे पसंदीदा  हैचबैक वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) का अपडेटेट फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Wagon R Facelift) वर्जन ला रही है। इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन का ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार है । वहीं फरवरी महीने का आगाज होते ही एक बार फिर इसके लॉन्चिंग को लेकर खबरों का बाजार गर्मा गया है। मारुति  इसके डिजाइन और फीचर में बड़ा बदलाव करने जा रही है।

वैगन आर फेसलिफ्ट मॉडल की लॉन्चिंग
कंपनी वैगन आर फेसलिफ्ट को इसी महीने यानि फरवरी में बाजार में उतारेगी। इस वर्जन में कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बड़े कॉस्मेटिक चेंज किए जाएंगे। कंपनी इसमें मौजूदा समय के  नए फीचर्स भी ऐड करेगी।  बता दें कि देश में मारुति Wagon R कुल 8 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें LXI 1.0L, LXI CNG 1.0L, VXI 1.0L, VXI AGS 1.0L,VXI 1.2L , VXI AGS 1.2L, ZXI 1.2L और ZXI AGS 1.2L शामिल हैं। इन वैरिएंट्स में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल शामिल हैं।

Latest Videos

कई रंगों में आएगी नई मारुति वैगनआर
मारुति सुजुकी का अपडेट मॉडल कई सारे नए कलर्स में आएगा। वैगनआर 6 रंगों में आती है, जिसमें मूनलाइट वायलेट पर्ल मेटैलिक, अर्बन ब्राउन पर्ल मेटैलिक, ब्लूश ब्लैक पर्ल, एक्टिव येलो, ब्लिस्क ब्लू मेटैलिक और फीनिक्स रेड पर्ल शामिल हैं,  अब ये प्रचलित कार कई सारे नए रंगों में उपलब्ध कराई जाएगी।  
 
वैगनआर की ड्राइव होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित
 7th-gen WagonR में कुछ नए सिक्योरिटी और सेफ्टी फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसमें  रियर फॉल्स स्टार्ट सप्रेशन, रिवर्स करते समय ब्रेक सपोर्ट और संभावित एक्सीडेंट  से बचाने वाली तकनीक लाई  जा सकती है। सेफ्टी फीचर्स में लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, स्टैगर वार्निंग फंक्शन, हाई बीम असिस्ट, 360 कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल होल्ड कंट्रोल, ESP और SRS एयरबैग भी दिए जाएगे। इस कार को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

 इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने की भी है तैयारी
देश में जिस तरह वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट की मांग है, इसको देखते हुए मारूति बहुत जल्द इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लाने वाली है। Wagon R का ईवी वेरिएंट को टाटा टिगोर ईवी और टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया जा सकता है। द हिंदू की रिपोर्ट  की मानें तो मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India)  वैगनआर (WagonR) का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारूति कंपनी ने साल 2018 में ही ईवी लाने का ऐलान किया था। वहीं मारूति अपने ज्यादातर मॉडल का अपडेट वर्जन लेकर आ रही है। इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट तब लॉन्च किया जायेगा, इस संबंध में पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। 

देश में तेजी से बढ़ी ईवी की डिमांड
दरअसल भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। वहीं आने वाले कुछ सालों में तो सड़कों पर इन्हीं कारों का कब्जा होने वाला है। ऐसे में देश की सबसे पसंदीदा कार माने जाने वाली Wagon R जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी WagonR का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लेकर आने वाला है।  कंपनी इस पर जोरशोर से काम कर रही है। 

इसे भी पढ़ें- 
MARUTI SUZUKI कारों की कीमत बढ़ने के बाद घटी बिक्री, TATA का जलवा बरकरार, देखें डिटेल

Hyundai Motors India को साल के शुरूआती महीने में लगा जोर का झटका, इतने फीसदी गिरी बिक्री

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts