₹10 लाख से भी कम में लॉन्च होने जा रही Maruti की Hybrid SUV, देखें स्मार्ट फीचर्स और खासियत

Published : Jul 25, 2025, 01:47 PM ISTUpdated : Jul 25, 2025, 02:20 PM IST
Maruti Suzuki Fronx

सार

Maruti Suzuki Fronx Hybrid: मारुति कंपनी भारत में स्मार्ट फीचर्स वाली हाइब्रिड कार लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो+टचस्क्रीन और हेड्स अप डिस्प्ले जैसे धांसू फीचर्स मिलेंगे। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी कार कंपनी जल्द ही नई हाइब्रिड एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, हम बात Maruti Suzuki Fronx की कर रहे हैं, जिसे 10 लाख रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार का डिजाइन मौजूदा मॉडल के जैसा ही आकर्षक होने वाला है। इसमें कुछ नए अपडेट्स मिलने की उम्मीद है। कार का फ्रंट Maruti Grand Vitara से इंस्पायर्ड है। इसमें स्लिम LED DRLs, LED हेडलैंप्स और क्रोम एक्सटेंड बड़े नेक्स्टवेव ग्रिल लगे होंगे।

Maruti Suzuki Fronx Hybrid इंजन सेटअप

Maruti Suzuki Fronx Hybrid SUV कार में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक का मजबूत हाइब्रिड सेटअप मिलेगा, जिससे यह बेहतर फ्यूल एफिशियंसी और परफॉर्मेंस देने वाली कार बनेगी। खासतौर पर यह कार शहरी सड़कों पर तगड़ा परफार्मेंस दे सकती है।

Maruti Suzuki Fronx Hybrid माइलेज

Maruti Suzuki Fronx के मौजूदा मॉडल पर नजर डालें, तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, New Maruti Suzuki Fronx Hybrid SUV में 35 kmpl माइलेज मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यह 4 व्हीलर देश की सबसे किफायती Compact SUV बन सकती है।

ये भी पढ़ें- ये रही Mahindra की 6 एयरबैग्स वाली दमदार कार, मिलेगा 20 kmpl तगड़ा माइलेज और 360 डिग्री कैमरा

Maruti Suzuki Fronx Hybrid स्मार्ट फीचर्स

Maruti Suzuki Fronx Hybrid SUV में फीचर्स की बात करें, तो कूप जैसी स्लोपिंग रूफलाइन, 16 इंच अलॉय व्हील्स (मशीन फिनिश्ड) और 190mm ग्राउंड क्लियरेंस होगा, जो इसे पूरी तरह Compact SUV लुक देगा। इस कार के रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट्स, शार्क फिन एंटीना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर डिजाइन को पहले से अधिक स्टाइलिश बनाएंगे। इसके अलावा नए ड्युअल-टोन कलर ऑप्शन भी बदलाव का हिस्सा रहेंगे।

9 इंच टचस्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा से लैस रहेगी कार

Maruti Suzuki Fronx Hybrid पूरी तरह मॉडर्न स्मार्ट फीचर्स से लैस होने वाली है। इसमें 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन मिलेगा, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा अन्य फीचर्स में हेड्स अप डिस्प्ले, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, 360 डिग्री कैमरा और Suzuki कनेक्ट के 40+ कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- 40 दिन बाद भारत में लॉन्च होगी Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार, 7 एयरबैग्स के साथ मिलेंगे 10 कलर ऑप्शन

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra