आगे चल रही कार में रिवर्स गियर डालने पर क्या होगा? नौसिखिया ड्राइवरों के लिए जानना बेहद जरूरी

Published : Jul 25, 2025, 10:12 AM IST
Car Revers Gear Using Tips

सार

Car Revers Gear Using Tips: कार में गियर्स का इस्तेमाल आगे की ओर ड्राइव करने के लिए किया जाता है। वहीं, बैक गियर का उपयोग गाड़ी को पीछे करने के लिए होता है। लेकिन, आगे चलती कार में रिवर्स गियर डाल दिया जाए तो क्या होगा? आईए इसके बारे में जानते हैं। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: पहली बार जब कोई व्यक्ति 4 व्हीलर चलाने के लिए सीखता है, तो इंस्ट्रक्टर उसको कार में लगे सभी पार्ट्स के साथ-साथ गियर्स के बारे में भी जानकारी देता है। कार ड्राइव करने के लिए गियर्स की समझ अच्छी तरह होनी चाहिए। गियर के बिना कार आगे बढ़ ही नहीं सकती। इसके अलावा स्पीड के हिसाब से भी गियर्स को चेंज करना पड़ता है। ऐसे में कार सिखाने वाला यह बताता है, कि फर्स्ट गियर में गाड़ी कितनी स्पीड पर चल सकती है। उसके बाद कब कार को दूसरे गियर में डालना पड़ता है और इसी प्रकार कब-कब गियर्स बदलने होते हैं। इंस्ट्रक्टर ऐसा ही कुछ रिवर्स गियर के बारे में भी नए चालक को बताता है।

कार को बैक करने के लिए रिवर्स गियर डालना पड़ता है। लेकिन, कई बार चालकों के मन प्रश्न उठता है, कि अगर आगे की ओर चल रही कार में अचानक रिवर्स गियर डाल दिया जाए तो क्या होगा? क्या कार स्टॉप हो जाएगी? क्या गाड़ी में कोई खराबी आ जाएगी, या कुछ और समस्या हो सकती है? खासकर पहली बार कार चलाना सीख रहे लोगों को इसके बारे में जानना जरूरी होता है। आईए हम आपको इसके बारे में अच्छी तरह जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें- लंबी दूरी के लिए कौन-सा टायर बेस्ट? ट्यूब या ट्यूबलेस, जानिए फर्क

कारों में गियर्स का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?

4 व्हीलर गाड़ियों में हर गियर की एक स्पीड होती है। आसान भाषा में समझें, तो एक गियर में कार को एक स्पीड तक ही ड्राइव किया जा सकता है और फिर स्पीड बदलने के लिए गियर को चेंज करना पड़ता है। कार में मिलने वाले गियर्स को धीरे-धीरे रफ्तार को बढ़ाते हुए चेंज किया जाता है, जिसके बाद कार धीरे-धीरे स्पीड पकड़ लेती है। वहीं, रिवर्स गियर का इस्तेमाल रुकी हुई कार में किया जाता है, ताकि उसे पीछे किया जा सके। बैक गियर मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों कारों में लगा होता है। चलिए जानते हैं, कि दोनों ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों में आगे की ओर चलते समय रिवर्स गियर डालने पर प्रभाव पड़ेगा?

आगे चलती हुई मैनुअल कारों में रिवर्स गियर डालने पर क्या होगा?

मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारें जब तेज गति में चल रही हो, तो उस स्थिति में आप उसमें रिवर्स गियर डाल ही नहीं पाएंगे। इसके बावजूद भी आप अगर जबरदस्ती ऐसा करने की कोशिश करेंगे, तो कार के गियर और पहिये टूट जाएंगे। इसके साथ ही गियरबॉक्स में तेज ध्वनि उत्पन्न होगी और फिर कार में कोई भी गियर काम नहीं करेगा। आपकी कार भी तुरंत बंद हो जाएगी।

कम गति में चल रही कार में भी जबरदस्ती रिवर्स गियर डालने पर वह झटके देकर रुक जाएगी। हालांकि, इससे आपकी कार सड़क पर पलटेगी नहीं, लेकिन केबिन में बैठे लोगों को चोट लग सकती है। इसके अलावा पीछे से आ रही गाड़ियों से टक्कर होने की संभावना भी बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं, गियरबॉक्स को ठीक कराने में बड़ी रकम भी देनी पड़ सकती है।

चलती हुई ऑटोमैटिक कारों में रिवर्स गियर डालने पर क्या होगा?

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले कार में आप चाहकर भी बैक गियर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ऑटोमैटिक गाड़ियों में गियर्स लॉक हो जाते हैं। ऐसे में आप रिवर्स गियर डाल नहीं पाएंगे। आगे की ओर चल रही कार में सिर्फ गियर को ऑटो से मैनुअल में शिफ्ट कर सकते है, लेकिन गियर को रिवर्स या पार्क में शिफ्ट नहीं कर पाएंगे। वहीं, आपकी गाड़ी का गियर लॉक खराब हो गया है और इस स्थिति में आप रिवर्स गियर डालने की कोशिश करेंगे, तो मैनुअल कारों वाला अंजाम आपके साथ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- कार की सीटें होंगी एकदम नई जैसी ! जानिए आसान Car Cleaning Tips

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra