आखिर Mercedes की कारों को क्यों पसंद नहीं कर रहे ग्राहक, BMW ने 5 साल से बिक्री में टॉप रही कंपनी से झीना ताज

Mercedes-Benz के रजिस्टडर्ड वाहनों की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट यूरोप में दर्ज की गई है। इसने लगभग 11.2 प्रतिशत का की कमजोरी देखी गई है।  जबकि दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में, कंपनी ने 2 प्रतिशत की गिरावट देखी है।

ऑटो डेस्क। मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने बीते साल 2.05 मिलियन वाहनों की बिक्री है। इसके मुकाबले बीएमडब्लू (BMW) 2.2 मिलियन वाहनों की सेल की है। मर्सिडीज-बेंज ने कम सेल के बाद बीते पांच वर्षों में पहली बार अपना बेस्ट सैलिंग कंपनी के ताज को बीएमडब्लू को सौंप दिया है। हालांकि मर्सिडीज-बेंज के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 90 फीसदी का उछाल देखा गया है । मर्सिडीज-बेंज ने आधिकारिक बयान में  कहा कि उसने पिछले साल (2021) लगभग 2.05 मिलियन वाहनों की बिक्री की है। वहीं बीएमडब्ल्यू ने 2021 में रिकॉर्ड तोड़ 2.2 मिलियन वाहन बेचे है।

ईवी की बिक्री में 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मर्सिडीज ने कहा कि उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बीते साल कंपनी ने 99,301 ईवी कारों की सेल की है। कंपनी की van arm ने लगभग 3,34,210 यूनिट्स की बिक्री की, इसमें पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 

Latest Videos

यूरोप के बाजारों में दर्ज की बड़ी गिरावट
वहीं मर्सिडीज-बेंज के रजिस्टडर्ड वाहनों की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट यूरोप में दर्ज की गई है। इसने लगभग 11.2 प्रतिशत का की कमजोरी देखी गई है।  जबकि दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में, कंपनी ने 2 प्रतिशत की गिरावट देखी है। हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) में प्रीमियम ऑटोमेकर ने केवल 0.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। मर्सिडीज-बेंज ने रॉयटर्स की दी गई जानकारी में कहा है कि वह अगले हफ्ते अपनी वार्षिक बिक्री के सभी आंकड़ों का खुलासा करेगी ।

बीएमडब्ल्यू ने की बंपर बिक्री
ऑटो उद्योग बीते साल से  सेमीकंडक्टर की कमी और महामारी की चपेट में है।  बावजूद इसके  बीएमडब्ल्यू ने ऐलान किया है कि उसने 2019 के मुकाबले 2.2 मिलियन से अधिक वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री की है।  "बीएमडब्ल्यू 2021 में ग्लोबल स्तर पर प्रीमियम कार सेगमेंट में पहले स्थान पर है," कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पहली बार बवेरियन ऑटोमेकर (Bavarian automaker) ने बीते साल 2.2 मिलियन से अधिक वाहन बेचे है। 


बिक्री प्रमुख पीटर नोटा ( Sales chief Pieter Nota) ने कंपनी के अन्य ब्रांडों, मिनी और रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) द्वारा बिक्री सहित रिकॉर्ड बिक्री की जानकारी शेयर की है। नोटा ने कहा कि इन ब्रांडों ने भी पिछले साल बेहतर बिक्री दर्ज की है।  नोटा ने कहा, "हम 2022 में और बेहतर बिजनेस करने की उम्मीद करते हैं।"

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने भी पिछले साल एक दशक में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की क्योंकि इसने बीएमडब्ल्यू और मिनी दोनों मॉडल सहित 8,876 कारों की डिलीवरी की, जिसमें 5,191 यूनिट मोटरसाइकिल शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू ब्रांड के तहत जहां 8,236 कारें बेची गईं, वहीं पिछले साल देश में मिनी ब्रांड के तहत 640 यूनिट बेची गईं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे