Maruti Baleno Facelift के लिए करें बस थोड़ा सा इंतजार, नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में मिलेंगे बेहद खास फीचर्स

Maruti Baleno Facelift फरवरी 2022 को लॉन्च की जा सकती है। मारूति की इस बेहद पसंद की जाने वाली कार में कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। इसका लुक मौजूदा कार के मुकाबले और अग्रेसिव होगा। इसमें बड़ी ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, नए डिजाइन की अलॉय व्हील्ज और टेलगेट ऑफर किए जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 5:12 PM IST

ऑटो डेस्क, 2022 Maruti Baleno Facelift Look Features Price : मारुति बलेनो फेसलिफ्ट (Maruti Baleno Facelift) भारत में फरवरी 2022 को लॉन्च की जा सकती है। कंपनी ने इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इसे होली पर्व के पहले बाजार में उातर दिया जायेगा।  मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के इंटीरियर में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही नए एसी कंट्रोल पैनल, नए एसी वेंट्स, मौजूदा मॉडल से बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।

मारूति कई मॉडल को करेगी अपडेट
इस साल  मारुति सुजुकी अपने कई कारों के लेटस्ट मॉडल पेश करने वाली है। इसमें नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल (Maruti Suzuki Next Gen Car Launch In 2022) शामिल होंगे।  वहीं कंपनी प्रीमियम हैचबैक मारुति बलेनो (Maruti Baleno) का भी अपडेट वर्जन लाने वाली है। इसके साथ ही मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट (Maruti Ertiga Facelift), नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा (Next Gen Maruti Brezza), नई मारुति ऑल्टो (2022 Maruti Alto) और नेक्स्ट जेनरेशन मारुति एक्सएल6 (Next Gen Maruti XL6) समेत अन्य कारों के अपडेट वर्जन लाने की तैयारी मारूति ने की है।

नए फीचर्स मिलेंगे
बलेनो के अपकमिंग मॉडल ढेर सारे नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी दी जाएगी। नई बलेनो लुक और डिजाइन के मामले में पहले से अधिक अडवांस होगी, इसका लुक और अग्रेसिव होगा। नई बलेनो में बड़ी ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, नए डिजाइन की अलॉय व्हील्ज और टेलगेट ऑफर किए जाएंगे।

कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी मिलेगी
2022 Maruti Baleno facelift टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही रियल टाइम ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, इंस्ट्रूजन डिटेक्शन जैसी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी का सपोर्ट मिलेगा। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज के साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल फीचर के लिए नए स्विच गियर भी ऑफर किए जाएंगे। 

1.2 लीटर का इंजन, देखें विभिन्न वेरिएंट में इंजन का प्रकार
2022 Maruti Baleno facelift में 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 90bhp तक की पावर जेनरेट करता है। यह कार 12V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस हो सकती है। मौजूदा Maruti Baleno की बात  करें तो इसमें  बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इसके अलावा इसमें बीएस6 1.2-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एमटी का ऑप्शन रखा गया है। कंपनी का दावा है कि बलेनो के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंटस और पेट्रोल-सीवीटी वेरिएंट्स क्रमशः 21.0 किलोमीटर/लीटर और 19.56 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देते हैं। वहीं, यह गाड़ी डुअलजेट पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ 23.87 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है। 

मारुति बलेनो सेफ्टी फीचर्स 
 मारुति सुजुकी बलेनो लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में फेल साबित हुई है। क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को पैसेंजर सुरक्षा के लिए 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। पैसेंजर सुरक्षा के लिहाज से इसके सभी वेरिएंट्स के साथ रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 

कीमत
मौजूदा मारुति बलेनो की कीमत 5.99 लाख से शुरू होकर 9.45 लाख तक जाती है। मारुति बलेनो कुल 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध है - बलेनो का बेस मॉडल सिग्मा है और टॉप वेरिएंट मारुति बलेनो अल्फा सीवीटी की प्राइस ₹ 9.45 लाख है।  मारुति बलेनो का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज़, हुडई एलीट आई20, होंडा जैज़, टोयोटा ग्लैंजा, और फॉक्सवेगन पोलो से है। वहीं, इसके पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है।

ये भी पढ़ें-
ये 10 कारें की गई सबसे ज्यादा पसंद, दिसंबर 2021 में कायम रहा मारूति का जलवा
3D AMG टेक्नोलॉजी से बनेगा Lucknow-Kanpur Expressway, तकनीक के इस्तेमाल से बनेगा
Kia Carens 5 ट्रिम लेवल के साथ होगी लॉन्च, इन कारों के साथ होगी टक्कर, देखें पूरी डिटेल
Tata Tiago और Tigor CNG कारें लॉन्चिंग को तैयार, देखें कहां कर सकते हैं बुक

Share this article
click me!