क्या MG मोटर बनेगी भारत की नई EV किंग? टेंशन में टाटा

एमजी मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अगस्त 2024 में कंपनी की कुल बिक्री में 35% योगदान इलेक्ट्रिक कारों का रहा, जिसमें MG ZS EV और MG Comet EV ने अहम भूमिका निभाई।

टाटा मोटर्स इस समय भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार का राजा बना हुआ है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की भारत में जबरदस्त डिमांड है। लेकिन, अब खबरें आ रही हैं कि चीनी वाहन ब्रांड एमजी मोटर्स इस सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एमजी मोटर इंडिया की बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है। 2024 अगस्त की बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की रिटेल बिक्री का आंकड़ा 4,571 यूनिट रहा, जो 2023 अगस्त में 4,185 यूनिट था, यह सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें 35 प्रतिशत योगदान इलेक्ट्रिक कारों का है जो पेट्रोल कारों के मुकाबले काफी ज्यादा है।

एमजी मोटर इंडिया की बिक्री में आईसीई और इलेक्ट्रिक वाहनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आईसीई वाहनों ने 2024 अगस्त में 2,971 यूनिट की बिक्री हासिल की, जो कुल बिक्री का 65 प्रतिशत है। वहीं, नई ऊर्जा का उपयोग करने वाले वाहनों ने भी शानदार वृद्धि दर्ज की। कुल बिक्री में 1,600 यूनिट्स के साथ ईवी का योगदान रहा, जो बिक्री का 35 प्रतिशत है। कंपनी के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है।

एमजी मोटर इंडिया के ईवी सेगमेंट में एमजी ZS ईवी और एमजी कॉमेट ईवी जैसे मॉडल शामिल हैं। एमजी ZS ईवी और एमजी कॉमेट, जो सिटी राइडिंग के लिए डिज़ाइन की गई कॉम्पैक्ट कारें हैं, ने ईवी की बिक्री को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कुल बिक्री में 35 प्रतिशत योगदान ईवी का है। आइए इन दोनों ईवी की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

पिछले पांच महीनों की एमजी ZS ईवी की बिक्री के आंकड़े

महीना     बिक्री संख्या
मार्च 2024    481
अप्रैल 2024    536
मई 2024    537
जून 2024    561
जुलाई 2024    472

पिछले पांच महीनों की एमजी कॉमेट ईवी की बिक्री के आंकड़े

महीना    बिक्री संख्या
मार्च 2024    875
अप्रैल 2024    993
मई 2024    1,200
जून 2024    1,300
जुलाई 2024    1,200

ऊपर दिए गए चार्ट में देखा जा सकता है कि एमजी ZS ईवी और एमजी कॉमेट ईवी की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेट ईवी की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD