MG विंडसर: 3 वेरिएंट-4 कलर ऑप्शन, दमदार हैं इसके फीचर

MG मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG विंडसर को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार आकर्षक लुक, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स से लैस है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।

चाइनीज-ब्रिटिश वाहन ब्रांड MG मोटर कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG विंडसर को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। कंपनी ने नई MG विंडसर को तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में पेश किया है. 

ग्लोबल मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार को क्लाउड EV के नाम से बेचा जाता है। अब MG विंडसर के नाम से कंपनी ने इसे यहां बाजार में उतारा है। विंडसर का नाम विंडसर कैसल के नाम पर रखा गया है। यह इंग्लैंड के बर्कशायर शहर में स्थित एक शाही महल है। ग्यारहवीं शताब्दी में इंग्लैंड में नॉर्मन आक्रमण के बाद इस किले का निर्माण किया गया था।

Latest Videos

कार की बात करें तो इसकी लंबाई 4295 mm, चौड़ाई 2126 mm (मिरर के साथ), बिना मिरर वाली कार की चौड़ाई 1,850 mm, ऊंचाई 1677 mm है। इसका व्हीलबेस 2,700 mm का है। कंपनी इसमें 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दे रही है। MG विंडसर में कंपनी ने 604 लीटर का बूट स्पेस दिया है. 

MG विंडसर के इंटीरियर को शानदार बनाने की पूरी कोशिश की गई है। इसके केबिन में इनफिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ दी गई है, जिससे आप कार के केबिन में बैठकर खुले आसमान का नजारा भी देख सकेंगे। इसके अलावा, 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल, एर्गोनॉमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीटें दी गई हैं। इस कार में कंपनी ने जगह का भी पूरा ध्यान रखा है। इसमें 1,707 लीटर के ट्रंक स्पेस के साथ, स्टोरेज के लिए 18 अलग-अलग स्पेस भी मौजूद है। 

एक स्टोरेज बॉक्स के साथ आने वाले T-टेबल टाइप सेंट्रल कंसोल में तीन कप होल्डर दिए गए हैं। केबिन में 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। कार की पिछली सीट को सोफा स्टाइल दिया गया है। इसे 135 डिग्री तक पीछे की ओर झुकाया जा सकता है। लंबी दूरी की यात्रा में यह सीट आरामदायक यात्रा प्रदान करती है।

इस इलेक्ट्रिक कार में 38 kWh क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक मिलता है। यह सिंगल चार्ज में लगभग 331 किलोमीटर की रेंज देती है। परमानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमैटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक साइड मिरर, फ्लश डोर हैंडल, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर, रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी का दावा है कि 3.3kW चार्जर से इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 13.8 घंटे का समय लगता है। 7.4kW चार्जर से इसकी बैटरी 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। 50kW चार्जर से इसकी बैटरी महज 55 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. 

यह इलेक्ट्रिक कार 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉयस कमांड सिस्टम को सपोर्ट करती है। इसमें ब्लूटूथ के जरिए किसी को भी ट्रांसफर की जा सकने वाली डिजिटल चाबी की सुविधा भी मिलती है। यानी आप अपनी कार चलाने के लिए किसी को भी एक्सेस दे सकते हैं और इसके लिए आपको फिजिकल चाबी देने की जरूरत नहीं है. 

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दे रही है। इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड के तौर पर), सभी पहियों पर ऑल-डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं. 
 
किसी भी इलेक्ट्रिक कार मालिक के मन में दो बड़े सवाल होते हैं। पहला तो यही होगा कि इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ कैसी होगी। दूसरा, इलेक्ट्रिक कार को बेचने पर उसकी रीसेल वैल्यू क्या होगी। इन दोनों ही सवालों का जवाब MG मोटर ने इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही दे दिया है। MG विंडसर की बैटरी पर कंपनी लाइफ टाइम वारंटी दे रही है, चाहे आप कितनी भी कार चलाएं। इसके अलावा तीन साल पुरानी विंडसर कार पर कंपनी 60 फीसदी बाय-बैक गारंटी भी दे रही है.

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?