Neeraj Chopra 75 लाख रुपये की Ford Mustang Car ड्राइव करते दिखे, वीडियो हुआ वायरल, देखें जुदा अंदाज

Published : Nov 30, 2021, 10:43 AM ISTUpdated : Apr 28, 2025, 05:42 PM IST
Neeraj Chopra  75 लाख रुपये की Ford Mustang Car ड्राइव करते दिखे, वीडियो हुआ वायरल, देखें जुदा अंदाज

सार

नीरज चोपड़ा को फोर्ड मस्टैंग (Neeraj Chopra Ford Mustang) ड्राइव करते देखा गया है। इस कार में मुंबई की नंबर प्लेट लगी हुई थी, नंबर प्लेट को देखकर ये अंदाजा लगाया गया है कि या तो वे किसी की कार ड्राइव कर रहे थे

ऑटो डेस्क, Neeraj Chopra Ford Mustang Car Video : टोक्यो ओलिंपिक में भारत को जैवलीन में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Tokyo Olympic Gold Medalist Neeraj Chopra) ने जबरदस्त प्रसिद्धि हासिल की है। नीरज को कई सारी संस्थाओं ने सम्मानित किया है। नीरज चोपड़ा को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने टॉप मॉडल Mahindra XUV 700 का जैवलीन गोल्ड एडिशन भेंट किया था, जो कि उन्हें टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने पर दी गई है। वहीं  जैवलीन स्टार नीरज हाल ही में एक महंगी लग्जरी कार (Ford Mustang Car) चलाते देखे गए हैं।

अलग अंदाज में दिखे नीरज चोपड़ा
जैवलीन के अलावा नीरज चोपड़ा बाइक और कारों के भी शौकीन हैं। नीरज चोपड़ा को फोर्ड मस्टैंग (Neeraj Chopra Ford Mustang) ड्राइव करते देखा गया है। इस कार में मुंबई की नंबर प्लेट लगी हुई थी, नंबर प्लेट को देखकर ये अंदाजा लगाया गया है कि या तो नीरज किसी की कार ड्राइव कर रहे थे, या फिर उन्होंने पुरानी यानी सेकेंड हैंड फोर्ड मस्टैंग खरीदी है। इसका एक कारण ये भी है कि भारत में फोर्ड मोटर्स ने अपनी कारों के प्रोडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी की लग्जरी कारों की सेल बंद हो गई है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा ने पुरानी यानी सेकेंड हैंड फोर्ड मस्टैंग खरीदी है।

75 लाख रुपये है कार की कीमत
फोर्ड मस्टैंग कार बेहद लग्जरी कारों में शुमार की जाती है। देश में इसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। Ford की लग्जरी में 5.0 लीटर V8 नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, ये 395 BHP तक की पावर और 515 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इससे पहले नीरज चोपड़ा को महंगी बाइक के साथ भी देखा गया है। गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा इस कार को ड्राइव करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनकी कार और ड्राइव का वीडियो वायरल हो गया है। 
वीडियो क्रेडिट- Flying Boi
ये भी पढ़ें-
Bajaj ला रहा नया Electric Scooter, Ola S1 सहित नामी कंपनियों के ईवी को देगा कड़ी टक्कर
Maruti Suzuki की कारों के इंजन से आ रहा अजीब साउंड, ग्राहकों ने बताया Unusual vibrations, सर्विस
आप भी तलाश कर रहे हैं सस्ता Electric Scooter, स्पेसिफिकेशन, फीचर, कीमत सहित देखें ये 5 बेस्ट
दुनिया की सबसे बड़ी Car manufacturing company के उत्पादन में बड़ी गिरावट, Omicron variants ने
Honda cruiser bike का बदल गया रंग-रूप, देखें इसके बेमिसाल फीचर्स और दमदार इंजन की खूबियां
Volkswagen Tiguan Facelift SUV ब्रांड इंडिया 2.0 के तौर पर की जाएगी लॉन्च, भारत के इस शहर में लगाई

PREV

Recommended Stories

7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!
नवंबर 2025 में 3000% की ग्रोथ! टाटा की जबरदस्त छलांग से विरोधी भी हैरान