अभी नहीं तो कभी नहीं! इस SUV पर ₹1.5 लाख+ की बंपर छूट, जल्दी करें

New Car Offers :  नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास बड़ा और शानदार मौका है। सिट्रोएन अपनी कई कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। इसमें 1.75 लाख रुपए तक बचत और कई सारे बेनिफिट्स का फायदा भी उठा सकते हैं।

Car Discount : SUV लवर्स के लिए शानदार मौका आया है। आपकी ड्रीम कार पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। 9 लाख की पावरफुल एसयूवी पर 1.5 लाख रुपए से ज्यादा बचाने का गोल्डन टाइम आया है। यह ऑफर सिट्रोएन की कार पर मिल रहा है। मार्च 2025 सिट्रोएन बेसाल्ट, एयरक्रॉस, C3 और eC3 पर बेहतरीन डील चल रही है। C3 और eC3 के MY2023 मॉडल पर यह ऑफर है। तो अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बिना देर किए शोरूम पहुंचे और बड़े डिस्काउंट का फायदा उठाएं।

Citroen Basalt पर कितना डिस्काउंट 

कूप एसयूवी सिट्रोएन बेसाल्ट पर 1.70 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स कंपनी दे रही है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपए है। इसके के ज्यादातर वेरिएंट्स में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 110 hp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है।

Latest Videos

Citroen Aircross पर ऑफर 

सिट्रोएन एयरक्रॉस खरीदने पर 1.75 लाख रुपए तक बेनिफिट्स पा सकते हैं। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुफए है। यह 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में आती है। इसक कार का ऑटोमैटिक वैरिएंट 13.25 लाख रुपए से शुरू होता है।

Citroen C3 पर बड़ी बचत का मौका 

अगर सिट्रोएन C3 खरीदते हैं तो 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस हैचबैक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपए है। इसके ज्यादातर वैरिएंट में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगा है। सिर्फ टॉप-स्पेक वेरिएंट शाइन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है।

Citroen eC3 पर क्या है ऑफर 

फुली इलेक्ट्रिक कार सिट्रोएन eC3 पर मार्च 2025 में कंपनी 80,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। सिंगल चार्जिंग में यह कार 320 किलोमीटर का रेंज देने का दावा करती है। कार में 29.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे