आ गई न्यू Maruti Suzuki WagonR, कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी कारों वाले फीचर, जबरदस्त माइलेज

Published : Feb 25, 2022, 09:48 PM ISTUpdated : Feb 25, 2022, 09:50 PM IST
आ गई न्यू Maruti Suzuki WagonR, कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी कारों वाले फीचर, जबरदस्त माइलेज

सार

मारुति सुजुकी ने नई वैगनआर के बेस वेरिएंट LXI की प्राइज 5,39,500 रुपये तय की है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6,81,000 रुपये तय की गई है। न्यू वैगनआर में स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी (start-stop technology) के साथ एडवांस K-सीरीज डुअल जेट, डबल वीवीटी इंजन पेश किया गया है। 

ऑटो डेस्क।  देश की सबसे पसंदीदा कारों में शुमार की जाने वाली मारुति सुजुकी वैगनआर नए रुप-रंग में लॉन्च कर दी गई है। न्यू वैगनआर में कई लेटेस्ट फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके  AGS वेरिएंट में हिल-होल्ड असिस्ट ( hill-hold assist) दिया गया है। यह फीचर वाहन को सड़क के नीचे की ढलानों पर और स्टॉप-स्टार्ट ट्रैफिक स्थितियों में रिवर्स होने से रोकता है।
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक नहीं ये है भविष्य का ईंधन, Toyota और Yamaha कर रहे नया इंजन विकसित

लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे
नई Maruti Suzuki WagonR में 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, ये 4 स्पीकर के साथ आता है। इसमें स्मार्टफोन नेविगेशन भी शामिल किया गया है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। इसमें HEARTECT प्लेटफॉर्म के जरिए यात्रियों सुरक्षा के लिए कई फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम (high-speed alert system),  ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Dual Airbags, Antilock Braking System), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (electronic brake-force distribution), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर (Front Seat Belt Reminder), रियर पार्किंग सेंसर (rear parking sensor) सहित कई सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें-   Volkswagen ने अपकमिंग Sedan कार का जारी किया वीडियो, 8 मार्च को लॉन्च करेगी धांसू Virtus कार

 कीमत भी है आकर्षक
मारुति सुजुकी ने नई वैगनआर के बेस वेरिएंट LXI की प्राइज 5,39,500 रुपये तय की है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6,81,000 रुपये तय की गई है। न्यू वैगनआर में स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी (start-stop technology) के साथ एडवांस K-सीरीज डुअल जेट, डबल वीवीटी इंजन पेश किया गया है। नया मॉडल 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। 


ये भी पढ़ें- Bounce Infinity E- Scooter साबित होगी गेम चेंजर, इतने कम दाम में ईवी मिलना मुश्किल, देंखे डिटेल

दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे
नई वैगनआर में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें आपको 1.0 लीटर और 1.2 लीटर एडवांस K-सीरीज डुअल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन मिलेगा। कूल्ड एग्जॉस्ट गैस रीसर्क्युलेशन (Cooled exhaust gas recirculation) के साथ डुअल जेट, डुअल वीवीटी टेक्नोलॉजी (Dual VVT Technology) कार में कम ईंधन की खपत करेगा।  यह पेट्रोल और S-CNG दोनों विकल्पों में पेश की जाएगी। कंपनी का दावा है कि 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (VXI AGS) 25.19 Km प्रति लीटर की माइलेज उपलब्ध करायेगा, ये मौजूदा मॉडल से 16 फीसदी अधिक है। 

ये भी पढ़ें-  BMW Group ने भारत में लॉन्च की all electric Mini Cooper SE कार, कम कीमत में जबरदस्त लुक, शानदार रेंज

CNG वेरिएंट का बढ़ गया माइलेज
नई वैगनआ का CNG वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा की माइलेज देगा। यह मौजूदा S-CNG मॉडल से तकरीबन 5 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने फैक्ट्री-फिटेड S-CNG ऑप्शन अब LXI और VXI दोनों वेरिएंट में उपलब्ध कराया है।

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra