नेक्स्ट जेनरेशन Ford Endeavour 2022 से उठा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो, देखें इसका जबरदस्त अंदाज

Published : Dec 19, 2021, 10:17 AM IST
नेक्स्ट जेनरेशन Ford Endeavour 2022 से उठा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो, देखें इसका जबरदस्त अंदाज

सार

नेक्स्ट जेनरेशन Ford Endeavour 2022  को हैवी लुक दिया गया है। इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल और एक बड़ा 3.0-लीटर V6 टर्बो डीजल इंजन शामिल किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा। एसयूवी के हायर ट्रिम लेवल में 4x4 ड्राइवट्रेन भी दिया जाएगा। 

ऑटो डेस्क। अमेरिकी कंपनी  फोर्ड (Ford) ने एसयूवी एंडेवर (Endeavour) के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल की झलक दुनिया को दिखाई है। अभी ये एसयूवी अंडरप्रोडक्शन है। कंपनी ने इस दौरान का टीजर वीडियो जारी किया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसे एवरेस्ट (Everest) के नाम से सेल किया जाता है। नया टीजर वीडियो में एसयूवी को पूरी तरह से ढाक कर रखा हुआ है। हलांकि इस एसयूवी की डिजाइन इसमें नजर आ रही है।

 हैवी लुक में पेश की जाएगी एसयूवी
न्यू जनरेशन फोर्ड एंडेवर को हैवी लुक दिया गया है। इसके फ्रंट में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ C शेप के एलईडी हेडलैंप और केंद्र में दो बडे हॉरिजंटल स्लैट के साथ एक 3डी ग्रिल दिया गया है। इसमें सिल्वर बैश प्लेट्स, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, रेक्ड विंडशील्ड, एलईडी टेललाइट्स, सनरूफ, बड़े अलॉय व्हील, एक बड़ा साइड-स्टेप और रूफ रेल दिखाई दे रहे हैं। 

 

जबरदस्त फीचर्स
न्यू जनरेशन फोर्ड एंडेवर के इंटीरियर में साइज में बड़ा वर्टिकल-स्टैक्ड टैबलेट-स्टाइल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Vertical-stacked tablet-style touchscreen infotainment system) दिया गया है। इसमें तमाम आधुनिक फीचर्स से लैस लेट्स्ट डिजाइन किया हुआ डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। इसके इंटीरियर की तस्वीरें शेयर नहीं की गई हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें मौजूदा समय के सभी फीचर्श शामिल किए जाएंगे।  

डीजल इंजन के साथ की जाएगी पेश
नेक्स्ट-जेनरेन Ford Endeavour (Everest) को इंटरनेशनल मार्केट में दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल और एक बड़ा 3.0-लीटर V6 टर्बो डीजल इंजन शामिल किया गया है। दोनों इंजनों में स्टैंडर्ड 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन अटैच होगा। एसयूवी के हायर ट्रिम लेवल में 4x4 ड्राइवट्रेन भी दिया जाएगा।

अगले साल होगी धमाकेदार लॉन्चिंग
फोर्ड ने भारत में अपनी प्रोडक्शन यूनिट बंद कर दी है। ऐसे में इस एसयूवी की भारतीय बाजार में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए लाया जा सकता है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी का कोई बयान सामने नहीं आया है। यह भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर से मुकाबला कर सकती है। नई 2022 फोर्ड एंडेवर (एवरेस्ट) का ग्लोबल डेब्यू साल 2022 में होगा। 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव