Nissan X Trail की मार्केट में हुई बत्ती गुल, 1-1 कस्टमर्स को तरस रही गई ये प्रीमियम SUV, आखिर क्यों?

Published : Aug 16, 2025, 12:59 PM IST
Nissan X Trail sales drop july 2025

सार

Nissan X Trail Sales: निसान की प्रीमियम कार एक्स ट्रेल की हालत बिक्री के मामले में बेहद खराब हो गई है। बीते महीने एक भी कार सेल नहीं हुई है। यह इसमें ग्लोबल डिजाइन देखने को मिलती है। इसके फीचर्स भी शानदार हैं। 

DID YOU KNOW ?
सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV
निसान अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के लेफ्ट हैंड ड्राइव वेरिएंट्स का भारत में उत्पादन करती है और इसे 65 देशों में निर्यात करती है।

ऑटो डेस्क: एक तरफ जहां निसान ऑटो इंडिया के पोर्टफोलियो में जुड़ी मैग्नाइट कार लाजवाब बिक्री के साथ कंपनी का नाम रौशन करने में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर लग्जरी कार एक्स ट्रेल का हाल खस्ता हो गया है। जी हां, निसान एक्स ट्रेल (Nissan X Trail) कस्टमर्स का दिल जीतने में फेल हो रही है। दरअसल, बीते महीने यानी जुलाई 2025 में इस प्रीमियम कार की बिक्री में भारी कमी देखने को मिली है। इस कार को निसान सिंगल वेरिएंट में सेल करती है। यह फुली लोडेड फीचर्स के साथ आती है।

कितनी कीमत में आ जाती है निसान एक्स ट्रेल?

निसान एक्स ट्रेल की कीमत पर बात करें, तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 49 लाख 92 हजार रुपए के आसपास है। यह एक कॉन्फिग्रेशन 7-सीटर कार है। इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 7 एयरबैग मिलते हैं। इतना ही नहीं, इस कार में कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले वर्ल्ड क्लास सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, इसकी कम बिक्री को लेकर कंपनी ने बोला है कि कार का पूरा स्टॉक खत्म कर दिया है। यही कारण है कि पिछले 2 महीने से इसकी बिक्री नहीं हो रही है।

निसान एक्स ट्रेल की 2025 में अब तक कितनी यूनिट सेल हुई?

निसान की इस लग्जरी कार की इस साल 2025 में बिक्री आंकड़े देखें, तो जनवरी में 0 यूनिट, फरवरी में 0 यूनिट, मार्च में 15 यूनिट, अप्रैल में 76 यूनिट, मई में 20 यूनिट, जून और जुलाई में 0-0 यूनिट्स सेल हुई है। आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है, पूरे 7 महीने में इसकी बत्ती लगभग गुल रही है।

ये भी पढ़ें- Mahindra की मोस्ट सेलिंग SUV पर मिल रही ₹70000 की छूट... इंजन और फीचर्स देख डोल जाएगा दिल

निसान एक्स ट्रेल में का डिजाइन कैसा है?

निसान एक्स ट्रेल एक प्रकार की डी-1 सेगमेंट की एसयूवी है। इसे निसान कंपनी ने इंडियन कस्टमर्स को एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने के इरादे से मार्केट में लाया था। इसकी खूबियों पर नजर डालें, तो इस कार में मॉडर्न टच और ग्लोबल डिजाइन देखने को मिलती है। एक्स ट्रेल में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है, जो इंटरनेशनल वर्जन है।

निसान एक्स ट्रेल में क्या खूबियां मिलती हैं?

निसान की इस कार में शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स और 4WD बविकल्प दिए गए हैं। इसके अलावा प्रीमियम इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स से यह कार पूरी तरह लैस है। इस सेगमेंट में टक्कर देने वाले कई मॉडल भी मार्केट में मौजूद हैं। यह कार भारतीय सड़कों पर टोयोटा फॉर्च्यूनर, ह्युंडई टकसन और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देती है। इन सभी जबरदस्त फीचर्स के बाद भी यह कार बिक्री में फेल हो रही है।

निसान एक्स ट्रेल की बिक्री में आखिर क्यों आई गिरावट?

बिक्री के मामले में जीरो पर आने वाली निसान एक्स ट्रेल के पीछे की मुख्य वजह ब्रांड का लो प्रोफाइल माना जा रहा है। देश में कंपनी ने हाल ही में नए मॉडल ज्यादा मार्केट में नहीं लाए हैं। ऐसे में कस्टमर्स पर मजबूत पकड़ बनाने में यह सफल नहीं हुई है। इसके अलावा लिमिटेड डीलर नेटवर्क भी इसके पीछे का एक बड़ा कारण है। हाई प्राइस टैग भी इसमें जुड़ा है। इसकी जितनी कीमत है, उतने में कस्टमर्स Tata Harrier और Maruti Grand Vitara को खरीद लेते हैं।

ये भी पढ़ें- ₹8 लाख कीमत 89 हजार बचत, Mahindra की इस धांसू SUV पर बंपर छूट... फीचर्स देख कहेंगे- Must Buy

डिसक्लेमर: इस कार की बिक्री की जानकारी हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म सोर्स से ली है। इसकी हम किसी प्रकार से पुष्टि नहीं करते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mahindra Offers: महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट
7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!