सड़कों पर नहीं दौंड़ा पाएंगे पुराने वाहन, ATS के जरिए Vehicle fitness test इस तारीख से अनिवार्य

Ministry of Road Transport and Highways) ने एक बयान में कहा कि उसने "स्वचालित परीक्षण स्टेशनों (automated testing stations) की मान्यता, विनियमन और नियंत्रण के नियमों में कुछ संशोधन लाने के लिए 25 मार्च 2022 को एक मसौदा अधिसूचना जारी की है। 

ऑटो डेस्क। सरकार ने रविवार को वाहन फिटनेस परीक्षण (vehicle fitness testing) और स्वचालित परीक्षण स्टेशनों (automated testing stations) के लिए कुछ संशोधनों का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत अप्रैल 2023 से चरणबद्ध तरीके से एटीएस के जरिेए वाहनों के फिटनेस टेस्टिंग को जरुरी किए जाने की प्लानिंग है। फिटनेस का प्रस्ताव के लिए एक मसौदा पेश किया गया है । 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य रूप से एक एटीएस के जरिए भारी माल वाहनों और भारी यात्री मोटर वाहनों के लिए टेस्टिंग जरुरी होगी । वहीं मंझौले माल वाहनों और मध्यम यात्री मोटर वाहनों (medium goods vehicles and medium passenger motor vehicles) और हल्के मोटर वाहनों (परिवहन) के मामले में इसे 1 जून 2024 से अनिवार्य कर दी जाएगा। 

ये भी पढ़ें-   'मन की बात' में बोले मोदी, 400 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट का लक्ष्य बड़ी उपलब्धि, भारत का सामर्थ्य दुनिया में

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय यानि MoRTH  (Ministry of Road Transport and Highways ) ने एक बयान में कहा कि उसने "स्वचालित परीक्षण स्टेशनों (ATS) की मान्यता, विनियमन और नियंत्रण के नियमों में कुछ संशोधन लाने के लिए 25 मार्च 2022 को एक मसौदा अधिसूचना जारी की है। 

Latest Videos

"इन मसौदे नियमों में निम्नलिखित पहलुओं में संशोधन का प्रस्ताव है - 
इन स्टेशनों की स्थापना के लिए पात्रता मानदंड, उपकरण से सर्वर तक परीक्षण के रिजल्ट का ऑटो रिले, एक राज्य में रजिस्टडर्ड वाहनों को दूसरे राज्य में टेस्टिंग के लिए कैपेबल होना, एक वाहन की लाइफ पूरी हो जाने के पैमाने को घोषित करने के लिए मानदंड निर्धारित करना। 

ये भी पढ़ें-  सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए बढ़ाया, पीएम नरेंद्र मोदी ने की घोषणा

ईवी वाहनों की भी होगी जांच
एक एटीएस वाहन की फिटनेस की जांच के लिए जरुरी परीक्षणों को स्वचालित (automate) करने के लिए यांत्रिक उपकरणों का इस्तेमाल करता है। मसौदा अधिसूचना (draft notification) में इलेक्ट्रिक वाहनों के परीक्षण के लिए कुछ नए उपकरणों को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है। सरकार का दावा है कि यह परीक्षण के परिणामों के फार्मेट को standardise करेगा और व्यापार करने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें-  रक्षा मंत्रालय ने दी 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी, पार्टनरशिप मोड में होंगे स्थापित

रोजगार के पैदा होंगे अवसर
2021 में, MoRTH ने कहा था कि विशेष प्रयोजन वाहनों (special purpose vehicles), राज्य सरकारों, कंपनियों, संघों और व्यक्तियों को निजी और परिवहन वाले वाहनों की फिटनेस की टेस्टिंग के लिए ATS खोलने की अनुमति दी जा सकती है। इसे पिछले साल अगस्त में नेशनल व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी से अटैच किया जाएगा। इस पॉलिसी के बारे में कहा जाता है कि यह खराब  हो चुके  वाहन और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने में मदद करती है और एक नए बाजार को खड़ा करने में भी मदद करती है।

ये भी पढ़ें-  गांधीजी की पोती ने लाॅन्च की मोदी स्टोरी, आपके भी पास हैं पीएम मोदी से जुड़े अनसुने किस्से ताे यहां करें पोस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December