Renault KWID के लिए चुकाएं बस आधे दाम, पसंद ना आए तो 7 दिन बाद कर दें वापस, कंपनी ने दिया जबरदस्त ऑफर

CARS24 कंपनी ने अपनी साइट पर Renault KWID की कीमत महज 2,63,799 रुपये रखी है। इस कार का मॉडल दिसंबर 2015 है और ये अब तक मात्र 39,525 किलोमीटर चली है। खरीदने के सात दिन में आपको पसंद नहीं आती है या इसमें खराबी निकलती है तो आप इसे कंपनी को रिटर्न कर सकते हैं।

ऑटो डेस्क, Big Offers on Renault KWID : रेनॉल्ट की कारें काफी किफायती होती हैं। मध्यम वर्ग इन कारों को बहुत पसंद करता है। वहीं इन कारोंको आधे दाम पर भी खरीदा जा सकता है। इसमें आपको गारंटी- वारंटी भी दी जाती है। Renault KWID कार को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4.11 लाख रुपये से लेकर 5.66 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। वहीं यदि आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो  इस कार को बहुत सस्ते और किफायती तरीके से खरीदा जा सकता है।

महज 2,63,799 रुपए में खरीदें Renault KWID
CARS24  ने इस कार को बहुत कम कीमत में खरीदने का ऑफर दिया है। बता दें कि CARS24 सेकेंड हैंड कार का बिजनेस करती है।  इस वेबसाइट ने Renault KWID पर बड़ा ऑफर दिया है। CARS24 कंपनी ने अपनी अपनी साइट पर Renault KWID की कीमत है महज 2,63,799 रुपये रखी है। इस कार का मॉडल दिसंबर 2015 है और ये अब तक मात्र 39,525 किलोमीटर चली है।

Latest Videos

एक्सट्रा 35 से 40 हजार रुपए और बचेंगे
कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक रेनॉल्ट क्विड कार की फर्स्ट ओनरशिप है । ये कार दिल्ली के DL 1C आरटीओ ऑफिस में पंजीकृत कराई गई है। ये पेट्रोल वेरिएंट कार है, ऑफर की गई कार में सीएनजी किट लगी हुई है। इस तरह से इस कार को खरीदने पर आपके 35 से 40 हजार रुपए और बचेंगे।

6 महीने की वारंटी
इस कार की परचेसिंग में कंपनी कुछ शर्तों के साथ छह महीने की वारंटी भी दे रही है। गाड़ी पसंद ना आने पर 7 दिन में इसे रिप्लेस किया जा सकता है। कंपनी ने इस पर मनी बैक गारंटी भी दी है। मनी बैक गारंटी के मुताबिक, Renault KWID खरीदने के सात दिन में आपको पसंद नहीं आती है या इसमें खराबी निकलती है तो आप इसे कंपनी को रिटर्न कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी आपसे पूछताछ के बिना आपके द्वारा की गई पूरी पेमेंट रिटर्न करेगी।

6,135 रुपये की मंथली ईएमआई
वहीं CARS24  कंपनी ने इस कार पर लोन भी ऑफर किया है। इसके तहत इस कार को जीरो डाउन पेमेंट लोन प्लान के साथ खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 6,135 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। इतना शानदार ऑफर शायद ही आपको मिले। 
नई कार की कीमत 4.11 लाख रुपये से शुरु

Renault KWID 5 सीटर हैचबैक कार की शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये है, इसका टॉप वेरिएंट 5.59 लाख रुपये की कीमत (एक्स शोरूम) में उपलब्ध है। देश में रेनो क्विड RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। क्विड के 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है। रेनो का दावा है कि रेनो क्विड की माइलेज 22.3 kmpl तक की है।

कम कीमत में बेजोड़ फीचर्स
Renault Kwid में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एरबैग्स, ABS, EBD समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। क्विड MY21 क्लाइंबर एडिशन में डुअल-टोन एक्सीटिरीयर दिया गया है।। इसमें व्हाइट बॉडी कलर के साथ ब्लैक रूफ भी मिलता है। 
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price, 4 Dec 2021, आपके शहर के पेट्रोल और डीजल के दामों में क्या हुआ बदलाव, यहां देंखें
खुशी से झूम उठेगा आपका बच्चा, Tesla ने लॉन्च की चाइल्ड स्पेशल Electric bike, कीमत 1.42 लाख
Auto sector सहित Electronics industry को भारी नुकसान, Parliament में केंद्रीय मंत्री ने बताया
2021 India Bike Week : Honda की ये दो दमदार मोटर साइकिल धूम मचाने को तैयार, देखें इसका दमदार इंजन 
रूस की हथियार बनाने वाली कंपनी ने डिजाइन की 3 पहियों की Electric car UV-4, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts