Pakistan में 160 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल, मंत्री के ईंधन कम खर्च करने की सलाह पर भड़के लोग

इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फ़राज़ ने लोगों को ईंधन का संयम से उपयोग करने की सलाह दी। “जितना संभव हो, कृपया कम ईंधन का उपयोग करें। जीवन सामान्य नहीं रह सकता। जब आपके पास संसाधन नहीं हैं तो आप कितनी चीजों पर सब्सिडी दे सकते हैं?

ऑटो डेस्क।  पाकिस्तान ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। दामों में भारी इजाफा के बाद इमरान सरकार पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने हमला बोला है। वहीं पूरे पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ नाराजगी है। इस बीच पाक सरकार के मंत्री शिबली फ़राज़ (Shibli Faraz) की 'पेट्रोल का कम इस्तेमाल' करने की सलाह से कई लोग भड़क गए हैं।

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन विवाद : सेना के लिए कितना उपयोगी हो सकता हैं Electric vehicles, कई देशों की सेना कर रही

मंत्री ने दिया उपदेश
इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फ़राज़ ने लोगों को ईंधन का संयम से उपयोग करने की सलाह दी। “जितना संभव हो, कृपया कम ईंधन का उपयोग करें। जीवन सामान्य नहीं रह सकता। जब आपके पास संसाधन नहीं हैं तो आप कितनी चीजों पर सब्सिडी दे सकते हैं?

ये भी पढ़ें-  Yamaha के पास नहीं बची Aerox 155 MotoGP की एक भी यूनिट, ग्राहकों को करना पड़ेगा इतना इंतजार, देखें खूबियां

Latest Videos

पाकिस्तानियों ने जाहिर की नाराजगी
फ़राज़ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति बैरल कच्चे तेल की बढ़ती दर का हावाला देते हुए ये बात कही है। वहीं ज्यादातर पाकिस्तानियों ने  मूल्यवृद्धि के खिलाफ सरकार पर हमला बोला है। वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से मुद्रास्फीति पर असर पड़ेगा और देश में मजदूर वर्ग विशेष रूप से प्रभावित होगा।

12 रुपए प्रति लीटर का इजाफा
पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ऐलान के मुताबिक, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 10 रुपये से 12 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 159.86 रुपये ( भारतीय मुद्रा में लगभग ₹68)प्रति लीटर पहुंच गई है। जबकि प्रति लीटर हाई-स्पीड डीजल अब लगभग 154.15 रुपये प्रति लीटर (लगभग ₹65.63) है।  पाकिस्तान के लीडिंग अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल की ये अभी तक की सबसे अधिक कीमत है और अभी तक इनकी कीमतों में पहले कभी एक साथ इतनी अधिक वृद्धि नहीं हुई थी। 

ये भी पढ़ें- लॉन्च से पहले लीक हो गई 2022 Maruti Baleno की जानकारी, 23 फरवरी को करने जा रही बड़ा

इससे पहले पेट्रोल की कीमत 147.83 रूपये थी, जिसमें 12.03 रूपये का इजाफा किया गया है और अब पेट्रोल की कीमत 159.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में प्रति लीटर 9.53 रुपये की वृद्धि हुई है और अब उसकी कीमत 155.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

ये भी पढ़ें- Ducati आज लॉन्च कर रही धांसू बाइक, Web series की तर्ज पर किया प्रमोशन, देखें कंपनी का क्या है प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा