लॉन्च से पहले लीक हो गई 2022 Maruti Baleno की जानकारी, 23 फरवरी को करने जा रही बड़ा धमाका, देखें डिटेल

लीक हुई तस्वीरें इस बात की पुष्टि हुई है कि बलेनो में एक नया फ्रंट फेस दिया जायेगा। इसमें चौड़ी ग्रिल और तीन-एलिमेंट डीआरएल के साथ हेडलाइट्स का एक नया सेट होगा। पिछले मॉडलों की तुलना में फॉगलैम्प केसिंग भी आकार में बड़ा हो गया है।

ऑटो डेस्क, 2022 Maruti Baleno exterior, interior details leaked ahead of launch :  मारुति सुजुकी  बलेनो  23 फरवरी 2022 को लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। मारूति ने आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक की कुछ खूबियों का खुलासा किया है। मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए से लीक हुई पिक्स से 2022 बलेनो के exterior और interior फीचर्स के संबंध में जानकारी मिली है।  

ये भी पढ़ें-इस साल जेट फ्यूल प्राइस में हो गया 16,500 रुपए का इजाफा, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

लीक हुई तस्वीरें इस बात की पुष्टि हुई है कि बलेनो में एक नया फ्रंट फेस दिया जायेगा। इसमें चौड़ी ग्रिल और तीन-एलिमेंट डीआरएल के साथ हेडलाइट्स का एक नया सेट होगा। पिछले मॉडलों की तुलना में फॉगलैम्प केसिंग भी आकार में बड़ा हो गया है।

Latest Videos

 

बड़े बदलाव किए गए
साइड की बात करें तो 2022 बलेनो कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ आउटगोइंग मॉडल के समान दिखता है। अब इसे फिर से डिज़ाइन किए गए 10-स्पोक अलॉय व्हील्स के अलावा विंडो लाइन्स पर क्रोम ट्रीटमेंट मिलता है। बैक साइड में देखेंगे को, 2022 मारुति सुजुकी बलेनो को रैपराउंड टेललाइट्स का एक नया सेट मिलता है जो एलईडी हैं। रियर बंपर में भी डिजाइन में बदलाव किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- छोड़िए बस-कार, अब EV फ्लाइंग टैक्सियों से चुटकियों में पहुंच जाएंगे ऑफिस, इस तारीख से शुरू हो रही

बड़ी टचस्क्रीन
डुअल-टोन डैशबोर्ड पर नए 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक 2022 बलेनो को छह कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इनमें पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू, ऑपुलेंट रेड और लक्स बेज (Pearl Arctic White, Splendid Silver, Grandeur Grey, Celestial Blue, Opulent Red and Luxe Beige) शामिल हैं।

climate control फीचर मिलेगा
सबसे बड़ा बदलाव 2022 मारुति सुजुकी बलेनो के केबिन के अंदर मिलता है। डुअल-टोन डैशबोर्ड पर अब मारुति के नए 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें क्रोम ट्रीटमेंट भी है जो डैशबोर्ड को पूरी चौड़ाई में चलाता है। कुछ अन्य उल्लेखनीय परिवर्तन को देखें तो इसमें नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए स्टीयरिंग व्हील और climate control के लिए नए स्विच हैं। अपहोल्स्ट्री में भी बदलाव किया गया है, जो नई बलेनो के इंटीरियर को एक नया लुक देता है।
ये भी पढ़ें-13 साल में इस फार्मा कंपनी ने निवेशकों को कराई जबरदस्‍त कमाई, एक लाख के बना दिए 46 लाख रुपए

सनरूफ नहीं मिलेगा
2022 बलेनो की लीक हुई तस्वीरों ने एक और बात की पुष्टि की है कि प्रीमियम हैचबैक में कोई सनरूफ नहीं दिया जाएगा। मारुति पहले ही बता चुकी है कि नई बलेनो 360 व्यू कैमरा और हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी) स्क्रीन के साथ आएगी, जो इस सेगमेंट में ब्रांड की किसी भी कार के लिए पहली बार होगी। मारुति ARKAMYS द्वारा संचालित सराउंड सेंस भी पेश करेगी, जो नवीनतम बलेनो के अंदर के लोगों के लिए एक प्रीमियम साउंड का अनुभव देगा।

मारुति ने 2022 बलेनो की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। लॉन्च होने पर, यह Tata Altroz, Hyundai i20 और Honda Jazz जैसे प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड