Maruti WagonR facelift का सामने आया कमर्शियल शूट का वीडियो, देखें इसका नया अंदाज

 वैगनआर फेसलिफ्ट मॉडल में मारुति आगामी 2022 बलेनो हैचबैक के कुछ फीचर शामिल कर सकती है। इसमें नई बलेनो के जैसा नया 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसके अपहोल्स्ट्री सहित इंटीरियर फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

ऑटो डेस्क, Maruti WagonR facelift spotted during commercial shoot : मारुति इस साल के अंत में वैगनआर हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। इसे हाल ही में एक कमर्शियल शूट के दौरान स्पॉट किया गया है।  शूट के दौरान स्पॉट किए गए  मॉडल में एक काले रंग की छत को छोड़कर बहुत अधिक बदलाव नजर नहीं आए हैं।  नया मॉडल नए डुअल-टोन एक्सटीरियर और नए अलॉय व्हील्स में लॉन्च किया जा सकता है। 

 

 

मारुति वैगनआर, का मौजूदा मॉडल थर्ड जनरेशन का है, ये मॉडल जनवरी, 2019 में  लॉन्च किया गया था।यह वर्तमान में ₹5.18 लाख और ₹6.58 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है, ये दो इंजनों और दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 14 वेरिएंट में मिलता है। 


ये भी पढ़ें-इस साल जेट फ्यूल प्राइस में हो गया 16,500 रुपए का इजाफा, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

इस महीने लॉन्च होगा बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल
2022 मारुति बलेनो (Maruti Baleno), जो इस महीने के अंत में लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है, कई बदलाव के साथ पेश की जाएगी। मारुति कंपनी नई बलेनो के फीचर्स अन्य कारों में भी उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। एचयूडी स्क्रीन जैसी कुछ विशेषताएं  छोटी कार सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे वैगनआर के आकर्षण को बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना है।

इंजन की क्षमता
मारुति तीसरी पीढ़ी की वैगनआर को 14 वेरिएंट में बेचती है। ये 1.0-लीटर K10B पेट्रोल इंजन या 1.2-लीटर K12M पेट्रोल इंजन के साथ-साथ  CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसका इंजन 67 bhp की पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। एख अन्य इंजन विकल्प 1.2-लीटर यूनिट 82 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है।

ये भी पढ़ें- छोड़िए बस-कार, अब EV फ्लाइंग टैक्सियों से चुटकियों में पहुंच जाएंगे ऑफिस, इस तारीख से शुरू हो रही

मौजूदा इंजन में बदलाव नहीं
नई वैगनआर फेसलिफ्ट के इंजन में बदलाव नहीं किया जायेगा। मारुति के नियमित पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या वैगनआर के फेसलिफ्ट वेरिएंट में भी चार-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जारी रहने की उम्मीद है। मारुति नई वैगनआर के इंजन को बेहतर करने के लिए  कुछ बदलाव भी कर सकती है।

बलेनो के फीचर किए जाएंगे ऐड
उम्मीद की जा रही है कि वैगनआर फेसलिफ्ट मॉडल में मारुति आगामी 2022 बलेनो हैचबैक के कुछ फीचर शामिल कर सकती है। इसमें नई बलेनो के जैसा नया 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसके अपहोल्स्ट्री सहित इंटीरियर फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

ये भी पढ़ें-13 साल में इस फार्मा कंपनी ने निवेशकों को कराई जबरदस्‍त कमाई, एक लाख के बना दिए 46 लाख रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए