150 रुपए के पार पहुंचेगा पेट्रोल का दाम, अभी 147 रु हैं रेट, पाक में 16 फरवरी से जनता पर फूटेगा महंगाई का बम

 पाकिस्तान में इस समय पेट्रोल 147.83 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल (HSD) 144.62 रुपये और हल्का डीजल तेल (LDO) 114.54 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बेचा जा रहा है। एक्सपर्ट की मानें तो 16 फरवरी से पेट्रोल में 13 रुपये, डीजल में 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है।

ऑटो डेस्क। पाकिस्तान में वित्तीय संकट गहराता जा रहा है। आम जनता पर महंगाई की मार जारी है, इस बीच पेट्रोल की कीमत 150 रुपये प्रति लीटर को क्रॉस कर सकती है। पाकिस्तानी मीडिया न्यूज इंटरनेशनल (Pakistani Media News International) ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1 फरवरी से पेट्रोल की कीमतों में 6 रुपये और डीजल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर के पास पहुंच रही हैं। वहीं पाकिस्तान सरकार बहुत समय तक इस बोझ को ढोने की हिम्मत नहीं कर सकती है। एक्सपर्ट की मानें तो सरकार 16 फरवरी से पेट्रोल की कीमतों में 13 रुपये और डीजल की कीमतों में 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी तक सकती है।

ये भी पढ़ें-  किसी भी साइकिल को इलेक्ट्रिक बना देगी ये डिवाइस, ANAND MAHINDRA करेंगे निवेश, युवक से मिलने जताई इच्छा

इस समय पेट्रोल 147.83 रुपये प्रति लीटर
'द न्यूज इंटरनेशनल' के मुताबिक, पाकिस्तान में इस समय पेट्रोल 147.83 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल (HSD) 144.62 रुपये और हल्का डीजल तेल (LDO) 114.54 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बेचा जा रहा है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तारिन (Pakistan's Finance Minister Shaukat Tarin) ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का संकेत देते हुए स्पष्ट कहा था कि पाक सरकार ईंधन की दरों को नियंत्रित नहीं रख सकती है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाक सरकार ने कहा है कि "अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी देखी जाती है, तो सरकार को लोगों पर बोझ डालना होगा।"

Latest Videos

16 फरवरी से बढ़ जाएगी कीमतें
वित्त मंत्री तारिन ने मध्य फरवरी तक पेट्रोलियम कीमतें नहीं बढ़ाए जाने के सरकार के फैसले पर कहा था कि हालांकि यह फैसला जनता के हित में है, लेकिन इसे लंबी अवधि तक जारी नहीं रखा जा सकता है। 15 जनवरी को पाकिस्तान की पाक सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की तेजी से बढ़ती कीमतों की वजह से पेट्रोल की कीमतों में 3.01 रुपयों का इजाफा किया था। 
ये भी पढ़ें- Ford Motor अब इस तरह करने जा रहा भारत में वापसी, PLI scheme की लिस्ट में नाम होने का क्या है मतलब

भारत में पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता का 100 वां दिन
इस बीच रविवार, 13 फरवरी 2022 को भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह लगातार 100वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price in International Market) रि‍कॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत (Brent  Crude Oil Price) 95 डॉलर प्रत‍ि बैरल के करीब और डब्‍ल्‍यूटीआई 94 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पास पहुंच गई है। 

रूस-यूक्रेन विवाद ने लगाई क्रूड ऑयल के दामों में आग 
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 95 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई हैं। क्रूड ऑयल का यह भाव बीते सात साल में सबसे अधिक है। वहीं इसमें और वृद्धि की प्रबल आशंका है । मांग के हिसाब से कच्चे तेल का कम प्रोडक्शन, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका, नॉटो देशों के यूक्रेन के पक्ष में युद्ध की तैयारी करने से स्थितियां विपरीत हो रही हैं। वहीं अमेरिका में इस समय खराब मौसम होने के चलते तेल उत्पादन पर फर्क पड़ा है, इससे क्रूड की कीमतों में आग लग गई है। क्रूड का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है। बता दें कि साल 2022 की शुरुआत के बाद अब तक क्रूड ऑयल में करीब 20 फीसदी का इजाफा हो चुका है।  
    
ये भी पढ़ें- नए साल में ऑटो सेक्‍टर की ओपनिंग खराब, सेमिकंडक्‍टर की कमी से 23 फीसदी कम हुई गाड़‍ियों की सेल

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'