Maruti Suzuki के 90,000 वाहनों का प्रोडक्शन रुका, ग्राहकों को करना पड़ेगा और इंतजार, देखें क्या है वजह

Maruti Suzuki ने कहा है कि तीसरी तिमाही के दौरान semiconductor की कमी से लगभग 90,000 वाहनों का प्रोडक्शन नहीं किया जा सका है। कंपनी चौथी तिमाही में उत्पादन बढ़ाने की उम्मीद करती है, हालांकि यह पूरी क्षमता तक प्रोडक्शन नहीं कर पाएगी।

ऑटो डेस्क, Maruti Suzuki expects car production to improve as chip supply perks up : देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारूति सुजुकी भी प्रोडक्शन की कमी से जूझ रही है। बीते साल इस वजह से उसे नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं कंपनी आने वाले वर्षों में घरेलू यात्री वाहन (domestic passenger vehicle segment) में 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वापस पाने के लिए अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को  बढ़ाने में जुटी हुई है। मारुति सुजुकी को उम्मीद है कि चालू तिमाही में उसकी उत्पादन गतिविधि में सुधार हो जाएगा । कंपनी ने कहा कि महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की आपूर्ति की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़ें- 2022 YAMAHA AEROX ने आकर्षक लुक में की REENTRY, देखें इसके धांसू फीचर्स और इंजन

90,000 वाहनों का प्रोडक्शन रुका
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के सीएफओ अजय सेठ ( Ajay Seth, CFO Maruti Suzuki India ) ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान semiconductor की कमी से लगभग 90,000 वाहनों का प्रोडक्शन नहीं किया जा सका है। “हालांकि अभी भी अप्रत्याशित कमी जारी है, लेकिन धीरे-धीरे इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति (electronics supply) की स्थिति में सुधार हो रहा है। कंपनी चौथी तिमाही में उत्पादन बढ़ाने की उम्मीद करती है, हालांकि यह पूरी क्षमता तक प्रोडक्शन नहीं कर पाएगी।"

Latest Videos

एक साल में 22 लाख यूनिट का होता है उत्पादन
वर्तमान में, मारुति सुजुकी की हरियाणा और गुजरात में अपने विनिर्माण संयंत्रों में लगभग 5.5 लाख यूनिट प्रति तिमाही प्रोडक्शन कर रही है। दोनों यूनिट्स में लगभग 22 लाख यूनिट प्रति वर्ष की संचयी उत्पादन  (cumulative production capacity) की क्षमता है। सेठ ने यह भी कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी का अनुभव हुआ है, त्योहार के समय जब सबसे अधिक डिमांड होती है तब इस कमी की वजह से कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि “तीसरी तिमाही में पूछताछ, बुकिंग और खुदरा बिक्री में सुधार दिखाई दिया है।

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani के पास अब भारत की सबसे महंगी कार, Rolls Royce के लिए चुकाए इतने करोड़ रुपए, 12 लाख

चालू तिमाही से बड़ी उम्मीदें
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री और विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल सितंबर से सेमीकंडक्टर की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ है, हालांकि इस दौरान मारुति अपने उत्पादन लक्ष्य का केवल 40 प्रतिशत ही रोल आउट कर पाई थी। शशांक ने कहा कि हम जनवरी, फरवरी और मार्च में आशान्वित हैं, हम इस सुधार को 90 प्रतिशत अंक से ऊपर होने की उम्मीद में देखना जारी रखेंगे , हालांकि हम 100 तक नहीं पहुंच सकते हैं ।

ये भी पढ़ें-Lotus ने अपनी पहली electric sports car का स्केच जारी किया, एसयूवी सहित तीन प्योर ईवी कारों को

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'