
ऑटो डेस्क: जापान की टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) के साथ मिलकर एस्कॉर्ट (Escort) कंपनी ने राजदूत (Rajdoot) मोटरसाइकिल को फर्स्ट टाइम इंडिया में लॉन्च किया था। 60 के दशक में इस मोटरसाइकिल ने भारतीय सड़कों पर जमकर धूम मचाई थी। इसने कस्टमर्स को अपना दीवाना बना लिया था। लेकिन, अधिक माइलेज और रेसर बाइक्स के आने से इसकी बिक्री कम हो गई और 1990 में इसका उत्पादन कंपनी ने बंद कर दिया। वर्ष 2005 में कंपनी ने बाइक बिजनेस को समाप्त कर दिया। लेकिन, अब यह दोबारा से देश में वापसी करने के लिए तैयार हो रही है।
दरअसल, 35 साल के बाद राजदूत बाइक को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। Rajdoot 350 को इसी साल 2025 में लॉन्च की जा सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। राजदूत के डिजाइन और लुक चेंज होने के साथ-साथ पावर और परफॉर्मेंस में भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके इंजन को भी पहले से ज्यादा ताकतवर बनाया जा रहा है। इसके अलावा माइलेज भी लाजवाब होने वाला है। अपनी सेगमेंट में यह कई धांसू बाइक्स से मुकाबला करेगी। चलिए अब इसके 3 धांसू संभावित फीचर्स पर नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield Classic 350 के 5 जबरदस्त फीचर्स जो चुराएंगे आपका दिल
राजदूत 350 के डिजाइन पर नजर डालें, तो रिपोर्ट कहते हैं कि इसका फ्यूल टैंक रेट्रो लुक वाला ही रह सकता है। वहीं, हैंडलैंप पहले जैसे ही राउंड है। हां, उसके मेटल में बदलाव जरूर किए गए हैं और क्रोम फिनिश सेटअप मिला है। इसके डिजाइन में तो बदलाव हुआ है, लेकिन क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस से किसी प्रकार का कोई समझौता देखने को नहीं मिलेगा। इस गाड़ी को बेहद बोल्ड कलर में पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं, बल्कि स्टाइल को भी आधुनिक टच दिया गया है।
जब राजदूत की बात आई है, तो इसका इंजन पर कस्टमर्स की नजरें जरूर होंगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस बाइक का इंजन काफी पावरफुल बनाया गया है। नई राजदूत 360 में 349सीसी, 4 स्ट्रोक, BS6 इंजन मिल सकता है। इसका इंजन न केवल ज्यादा इको फ्रेंडली है, बल्कि स्मूद राइड भी देता है। इसे सिटी, ट्रैफिक और लॉन्ग टूर कहीं भी लाजवाब परफॉर्मेंस के साथ राइड किया जा सकता है। यह इंजन 6250 rpm पर 21 PS पावर और 5000 rpm पर 28 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
इस गाड़ी की कीमत पर नजर डालें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रुपए हो सकती है। इसके अलावा इंश्योरेंस और आरटीओ के लिए आपको अलग से चार्ज देने होंगे। कुल मिलाकर आपको इस गाड़ी को ऑन रोड लेने पर 2 लाख 25 हजार रुपए के करीब लग जाएंगे। इस गाड़ी की कीमत रॉयल एनफील्ड कंपनी की क्लासिक 350 से कम और जावा 42 से अधिक रहने वाली है।
ये भी पढ़ें- Honda SP 125 के 5 लाजवाब फीचर्स जो बना देगा आपको दीवाना