Rolls Royce Cullinan फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत 10.50 करोड़ रु. से स्टार्ट

Rolls Royce ने Cullinan फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है। अपडेटेड SUV में नई स्टाइलिंग, अपडेटेड इंटीरियर और अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी मिलती है।

rohan salodkar | Published : Sep 28, 2024 10:44 AM IST

ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी Rolls Royce ने Cullinan फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी स्टैंडर्ड वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 करोड़ रुपये रखी गई है. वहीं इसके ब्लैक बैज वर्जन की कीमत 12.25 करोड़ रुपये है. यह अपडेटेड SUV Cullinan Series 2 के नाम से जानी जाती है. इस साल मई में इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया था. इसमें नई स्टाइलिंग, अपडेटेड इंटीरियर और अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी मिलती है.

Cullinan Series 2 में स्लिम हेडलैंप के साथ L-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं जो बंपर तक फैले हुए हैं. कंपनी ने इसे अपडेट किया है. कार के ग्रिल को भी थोड़ा नया डिजाइन दिया गया है. पीछे वाले बंपर को भी स्टेनलेस स्टील स्किड प्लेट के साथ नया लुक मिलेगा. Cullinan के पहियों को भी नए सेट से बदल दिया गया है.

Latest Videos

इंटीरियर की बात करें तो केबिन में डैशबोर्ड पर फुल-वाइड्थ ग्लास पैनल दिया गया है. डैश में एक नया डिस्प्ले 'कैबिनेट' है, जिसमें एक एनालॉग घड़ी और उसके नीचे एक छोटा सा स्पिरिट है. Cullinan, Rolls 'स्पिरिट' इंफोटेनमेंट सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है जो नए ग्राफिक्स और डिस्प्ले लाता है.

Cullinan फेसलिफ्ट में पहले वाला ही 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन मिलता है, जो स्टैंडर्ड वर्जन में 571 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका ब्लैक बैज वर्जन 600 bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है. यह चारों पहियों को पावर देता है. मौजूदा प्री-फेसलिफ्ट Cullinan (6.95 करोड़ रुपये) की तुलना में अपडेटेड Cullinan की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3.55 करोड़ रुपये ज़्यादा है. नई ब्लैक बैज अपने पुराने मॉडल (8.20 करोड़ रुपये) से 4.05 करोड़ रुपये महंगी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता