2 कारों से बना पिकअप ट्रक, जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य?

Published : Sep 27, 2024, 05:01 PM IST
2 कारों से बना पिकअप ट्रक, जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य?

सार

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के छात्रों ने फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस मॉडल का उपयोग करके एक अनोखा पिकअप ट्रक बनाया है। यह प्रोजेक्ट स्किल इंडिया पहल का हिस्सा है और इसका उद्देश्य ऑटोमोबाइल उद्योग में युवाओं को कुशल बनाना है।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) ने अपने स्थानीय छात्रों के साथ मिलकर स्किल इंडिया के तहत दो कारों की मदद से एक पिकअप ट्रक का निर्माण किया। कंपनी के स्टूडेंट कार प्रोजेक्ट के तहत छात्रों ने फॉक्सवैगन टाइगुन एसयूवी और फॉक्सवैगन वर्टस सेडान कार का उपयोग करके पिकअप ट्रक बनाया। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों की मदद से फॉक्सवैगन टाइगुन एसयूवी को फॉक्सवैगन वर्टस सेडान के साथ मिलाकर इस अनोखे पिकअप का निर्माण किया गया। 

जर्मन ऑटोमोटिव दिग्गज फॉक्सवैगन समूह की भारतीय सहायक कंपनी द्वारा युवा प्रतिभाओं को पोषित करने और ऑटोमोबाइल उद्योग में भविष्य की भूमिकाओं के लिए युवाओं को कुशल बनाने के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए किए गए प्रयासों का यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ऑटो सेक्टर में पेशेवरों को तैयार करने के लिए 2011 में मेक्ट्रोनिक्स ड्यूल वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स शुरू किया था। छात्रों ने नौ महीने के अंदर फॉक्सवैगन के इस कॉन्सेप्ट पिकअप ट्रक का निर्माण किया। इसके लिए उन्होंने 3D प्रिंटिंग का भी सहारा लिया। इसके साथ ही, कॉन्सेप्ट पिकअप ट्रक में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसके लिए स्टड वाले टायर, एम्बिएंट लाइटिंग और खास रूफ माउंटेड लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। फॉक्सवैगन टिगुआन और फॉक्सवैगन वर्टस सेडान से बने पिकअप ट्रक को तैयार करने में स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने छात्रों की मदद की। 

फॉक्सवैगन ने इस पिकअप ट्रक को ड्यूल टोन पेंट स्कीम में पेश किया है। आगे की तरफ एलईडी डीआरएलएस हेडलैंप दिए गए हैं। इसके अलावा, पिकअप ट्रक में फॉग लाइट्स भी दी गई हैं। फ्रंट में इस पिकअप ट्रक में दो तरह के ग्रिल दिए गए हैं। इसमें इंजन के साथ वाले ग्रिल पर फॉक्सवैगन का लोगो लगाया गया है। बंपर के नीचे ओवल शेप में ब्लैक कलर का ग्रिल दिया गया है।

फॉक्सवैगन का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रों द्वारा बनाए गए इस पिकअप ट्रक के इंजन के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इसमें टाइगुन एसयूवी या वर्टस सेडान का इंजन दे सकती है। टाइगुन एसयूवी में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर वाला इंजन मिलता है, जबकि वर्टस सेडान में 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है।

PREV

Recommended Stories

Maruti Grand Vitara पर मिल रहा 2 लाख से ज्यादा का धमाकेदार डिस्काउंट!
Toyota Hyryder पर साल के अंत की बंपर छूट!