Skoda Kodiaq 10 जनवरी को हो रही लॉन्च, तीन वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध, देखें इसके शानदार फीचर्स

Skoda New Generation 2022 Kodiaq Facelift SUV कल यानि 10 जनवरी को भारत में लॉन्च की जा रही है, इसे तीन वेरिएंट्स - स्टाइल, स्पोर्टलाइन और लॉरिन और क्लेमेंट में पेश किया जाएगा, इसमें एक्सटीरियर के अलावा केबिन के अंदर और साथ ही हुड के नीचे डिजाइन में बड़े बदलाव  किए गए हैं।

ऑटो डेस्क, Skoda is all set to drive in the Kodiaq facelift SUV to India 14 Jan :  स्कोडा कल यानि 14 जनवरी 2022 को भारत में कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी में ड्राइव करने के लिए तैयार है। लगभग दो साल पहले बीएस 6 मानदंडों के कारण बाजार से बाहर किए जाने के बाद एसयूवी बाजारों में वापसी करेगी। कोडिएक इस साल भारत में स्कोडा का पहला लॉन्च होगा, वहीं कंपनी जल्द ही अपनी  प्रीमियम सेडान स्लाविया (premium sedan Slavia) भी लेकर आ रहा है। 

भारत में सोमवार को लॉन्च होने वाली Kodiaq SUV को बीते साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। 2022 स्कोडा कोडिएक कई अपडेट के साथ बाजार में पेश की जा रही है। जिसमें एक्सटीरियर के अलावा केबिन के अंदर और साथ ही हुड के नीचे डिजाइन में बड़े बदलाव  किए गए हैं।

Latest Videos

ओल्ड जनरेशन मॉडल पर होगी बेस्ड 
जहां तक ​​लुक्स की बात है तो नई कोडिएक में रिवाइज्ड ग्रिल (revised grille), नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर (LED Daytime Running Lamp signatures) और नया बंपर दिया जा रहा है। पीछे की तरफ, रियर बंपर के साथ टेल लैंप्स को भी ट्विक किया गया है। एसयूवी का प्रोफाइल कुछ हद तक पिछली पीढ़ी के (previous generation model) मॉडल जैसा ही है।

हवादार सीटें मिलेंगी
कार के डैशबोर्ड में अब 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (8-inch touchscreen infotainment system ) दिया गया है जो इनबिल्ट नेविगेशन और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आएगा। पहियों के पीछे 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है।
2022 कोडिएक हवादार फ्रंट सीटों (ventilated front seats) के साथ पेश की जाएगी जिसमें कूलिंग और हीटिंग दोनों सिस्टम मिलेंगे।  automatic climate control  में भी तीन जोन शामिल किए गए हैं। एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, अन्य सुविधाओं के साथ परिवेश प्रकाश व्यवस्था भी मिलेगी।


डायनेमिक चेसिस कंट्रोल
2022 कोडिएक एसयूवी 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह 190 hp का अधिकतम आउटपुट और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इंजन के 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स (7-speed DCT gearbox) के साथ आने की संभावना है।
स्कोडा का कहना है कि कोडिएक एसयूवी में डायनेमिक चेसिस कंट्रोल (Dynamic Chassis Control) सिस्टम दिया जाएगा। यह एसयूवी के शॉक एब्जॉर्बर को एडजस्ट करके डंपिंग स्पेशियलियटी के साथ आता है। ड्राइवर विभिन्न ड्राइविंग मोड को अपना सकता है।   स्कोडा कोडिएक एसयूवी को पांच ड्राइव मॉडल के साथ पेश किया जा रहा है।। इनमें इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स, स्नो और इंडिविजुअल (Eco, Normal, Sports, Snow and Individual) शामिल हैं।

MQB Platform पर निर्मित
Skoda Kodiaq को  MQB Platform पर निर्मित किया गया है।  इस कार मॉडल में सेफ्टी, ड्राइविंग डायनेमिक्स, आराम और उन्नत Technology का इस्तेमाल किया गया है। नई Kodiaq का औरंगाबाद फैक्ट्री की यूनिट में प्रोडक्शन किया जा रहा है। Skoda Kodiaq का यह मॉडल उन भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करेगा, जो आउटिंग के लिए क बड़ी, शानदार एसयूवी की तलाश कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि नई Kodiaq प्रीमियम लक्जरी सेगमेंट में मील का पत्थर साबित होगी। कोडिएक का आधिकारिक लॉन्चिंग  10 जनवरी को होगी ।

9 एयरबैग मिलेंगे
जहां तक सेफ्टी की बात है तो  2022 स्कोडा कोडिएक एसयूवी को नौ एयरबैग दिए जाएंगे। इसके अलावा, एसयूवी को ESC, MCB, AFS, ABS, ASR जैसे सुरक्षा फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। कोडिएक को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पैक किए जाने की उम्मीद है, इसकी बारे मे कंपनी पहले पुष्टि कर चुकी है। इसमें वर्चुअल पेडल और वापस लेने योग्य हेड लाइट वॉशर (virtual pedal and retractable head light washer) के साथ एक इलेक्ट्रिक टेलगेट ऑफर किया गया है।

कीमत
स्कोडा कोडिएक एसयूवी को लगभग 35 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किए जाने की संभावना है। कंपनी के पिछले मॉडल की कीमत 33 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती थी। लॉन्च होने पर, कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी वोक्सवैगन टिगुआन, हुंडई टक्सन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस (Volkswagen Tiguan, Hyundai Tucson and Citroen C5 Aircross) से मुकाबला करेगी। 

ये भी पढ़ें-
Mukesh Ambani विदेशों में करेंगे लग्जरी होटल का कारोबार, Mandarin Oriental New York में हिस्सेदारी
Petrol Diesel Price Today, 09 Jan 2022 : संडे पर तफरी करने के लिए पेट्रोल पर खर्च करना होंगे इतने
शहर में कहीं भी बदल सकेंगे डिस्चार्ज बैटरी, Honda के स्वॉपिंग स्टेशन से वाहन चालकों को मिलेगी बड़ी राहत
भारत में होगा Electric powertrains का प्रोडक्शन, कोरिया की कंपनी के साथ Omega Seiki Mobility ने

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'