Skoda Slavia आपके शहर के शोरूम में पहुंची, बुक करने से पहले कर सकते हैं पूरी तसल्ली, देखें जबरदस्त फीचर्स

स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) को बुक करने से पहले  ग्राहक इसे डीलरशिप पर टेस्ट कर सकते हैं। स्लाविया 521 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आएगी। इसमें नई मैटेलिक क्रिस्टल ब्लू और टॉरनेडो रेड पेंटवर्क शामिल किए गए हैं।
 

ऑटो डेस्क, Skoda Slavia starts arriving at dealerships ahead of launch : स्कोडा  ने आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले देश भर के डीलरशिप पर स्लाविया सेडान कार को पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग संभवत: मार्च की शुरुआत में की जा सकती है। कुशाक एसयूवी के बाद स्लाविया स्कोडा कंपनी का Bharat 2.0 Plan का दूसरा प्रोडेक्ट है।  स्कोडा स्लाविया को ग्राहक बुक करने से पहले डीलरशिप पर परख सकते हैं। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने कहा कि यह सेडान कार बाजार में हमारी पोजीशन को पहले से और बेहतर करेगी, स्कोडा स्लाविया के जरिए कंपनी अपनी प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट को फिर से खड़ा करेगी। Skoda Slavia सेडान में कई शानदार फीचर ऐड किए गए हैं।  इस मिड साइज सेडान कार को 11,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-Lotus ने अपनी पहली electric sports car का स्केच जारी किया, एसयूवी सहित तीन प्योर ईवी कारों को

दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे
1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल 85kW (115ps) और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल द्वारा संचालित 110kW (150PS) पावर जनरेट करती है। स्लाविया या तो 6-स्पीड मैनुअल 6- स्पीड ऑटोमैटिक या 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के ऑप्‍शन के साथ आएगा। स्लाविया 521 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ लॉन्च की जाएगी। इसमें दिया गया इंटीरियर इसे सेडान सेगमेंट में ऊपर रखता है। चेक ऑटो प्रमुख ने कहा इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट को भारतीय उपमहाद्वीप में स्कोडा और वोक्सवैगन की लंबे समय की प्लानिंग को मजबूत करने के लिए एक बिलियन यूरो का निवेश किया गया है। कंपनी का टारगेट 2025 तक 5 फीसदी की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी तक पहुंचना है।

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani के पास अब भारत की सबसे महंगी कार, Rolls Royce के लिए चुकाए इतने करोड़ रुपए, 12 लाख

Latest Videos

शानदार फीचर्स मिलेंगे
हेडलाइट्स और टेललाइट्स में एलईडी शामिल की गईं हैं।  क्रोम प्लेटेड डिज़ाइन फीचर्स, टू-टोन अलॉय व्हील्स और स्कोडा बैज फील भी इसके लुक को बेहतर बनाते हैं। भारत 2.0 प्लान के तहत इसमें नई मैटेलिक क्रिस्टल ब्लू और टॉरनेडो रेड पेंटवर्क शामिल किए गए हैं। नई स्लाविया की इंफोटेनमेंट स्क्रीन 25.4 सेंटीमीटर तक है। इसमें सर्कुलर एयर वेंट्स हैं। टॉप-एंड स्टाइल वैरिएंट के लिए लेदर में अपहोल्स्टर्ड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
 इस सेडान में हिल-होल्ड कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह सेडान स्कोडा के सिग्नेचर एलिमेंट्स के साथ ऑक्टेविया और सुपर्ब की ब्लडलाइन को Sharp contoured, crease free lines और एक wide, muscular stance के साथ शोऑफ होता है। स्लाविया में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट