यात्रा में ईवी कार Charging की टेंशन खत्म, इन होटलों में लगाए जाएंगे Electric vehicle चार्जिंग स्टेशन

Published : Dec 23, 2021, 12:42 PM ISTUpdated : Dec 23, 2021, 12:44 PM IST
यात्रा में ईवी कार Charging की टेंशन खत्म, इन होटलों में लगाए जाएंगे Electric vehicle चार्जिंग स्टेशन

सार

 सनफ्यूल इलेक्ट्रिक ने रेडिसन होटल ग्रुप (Sunfuel ties up with Radisson Group) के साथ एक एग्रीमेंट किया है। रेडिसन होटल ग्रुप अपने सभी होटलों में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करायेगी। होटल में ठहरने वाले यात्री अपनी इलेक्ट्रिक कार आसानी से चार्ज कर सकेंगे।

ऑटो डेस्क, Sunfuel ties up with Radisson Group। पूरी दुनिया सहित भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है। सभी टॉप कंपनियां हर सेंगमेंट में ईवी गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं। देश के महानगरों में तो इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन मंझौले शङरों में चार्जिंग की समस्या अभी भी बरकरार है, इसको लेकर  सरकार भी कोशिशें कर रही हैं, वहीं ईवी चार्जिंग कंपनियां भी लगातार अपना विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। 

होटल में रुकने वाले यात्रियों को मिलगी सुविधा
ताजा घटनाक्रम में सनफ्यूल इलेक्ट्रिक ने रेडिसन होटल ग्रुप के (Sunfuel ties up with Radisson Group) साथ एक एग्रीमेंट किया है। इसके तहत भारत में रेडिसन होटल ग्रुप अपने सभी होटलों में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरु होने के बाद रेडिसन होटल में स्टे करने वालों को अपनी इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने में कोई समस्या नहीं होगी, यात्रियों का समय भी बचेगा, वहीं अन्य लोगों को भी इस चार्जिंग स्टेशन का लाभ मिलेगा। 

दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने किया एग्रीमेंट
सनफ्यूल इलेक्ट्रिक एक ईवी चार्जिंग कंपनी है, ये भारत के होटलों में डेस्टीनेशन चार्जिंग उपलब्ध कराती है। दुनिया के सबसे बड़े और डायनमिक होटल ग्रुप में से एक रेडिसन होटल ग्रुप के साथ हाथ मिलाकर सनफ्यूल इलेक्ट्रिक जल्द ही भारत में इलेक्ट्रिक स्टेशनों का विस्तार करेगा। इस करार के बाद सनफ्यूल इलेक्ट्रिक इंडिया में रेडिसन के सभी होटलों में कैप्टिव ईवी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराएगा। रेडिसन ब्लू प्लाजा दिल्ली हवाई अड्डे पर एग्रीमेंट के दौरान कई बिजनेस सेलीब्रेटी मौजूद रहीं।  

होटलों में मिलेगी EV Charging Facility
रेडिसन होटल समूह के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष (संचालन)-दक्षिण एशिया जुबिन सक्सेना (Managing Director & Vice President (Operations) - South Asia Zubin Saxena) और सनफ्यूल इलेक्ट्रिक के को फाउंडर और प्रमुख (साझेदारी और समुदाय) गुल पनाग (Gul Panag) ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। रेडिसन होटल ग्रुप ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम सनफ्यूल के साथएग्रीमेंट करके और देश में अपने सभी होटलों में ईवी चार्जिंग फैसेलिटी शुरु करके बेहद खुश हैं। 

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today, 23 Dec 2021: इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में इजाफा, देखें रेट
कमाल का है Tesla का Auto Pilot सिस्टम, जानिए कैसे कार में हुआ Tesla Baby का जन्म
मारूति की ये बेहद सस्ती 7 सीटर कर ले जाएं 10 हजार की मंथली EMI पर, Commercial भी कर सकते हैं
Round up 2021 : करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी कारें हुई लॉन्च, देखें 10 कारों के धांसू फीचर, दमदार इंजन

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव