Suzuki Motor ने भी किया था कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मंगलवार को अपने बयान में  कहा कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ( Suzuki Motor Corporation) ने भारत के लोगों से माफी मांगता है, कंपनी ने ये भी कहा कि विवादित सोशल मीडिया पोस्ट कंपनी द्वारा अधिकृत नहीं थे।

ऑटो डेस्क, Suzuki Motor Corporation issues statement after row over tweet on Kashmir : सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने  पाकिस्तान में सुजुकी डीलरशिप द्वारा कश्मीर पर किए गए विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट से खुद को अलग कर लिया है। कंपनी ने सफाई दी है कि उसके पाकिस्तानी सहयोगियों ने कश्मीर से संबंधित संदेश पोस्ट किए थे। मंगलवार शाम को एक बयान जारी किया जिसमें उसने पाकिस्तान में 'स्वतंत्र रूप से स्वामित्व वाले डीलर' द्वारा  ‘struggle for freedom in Kashmir' पर किए गए एक ट्वीट से खुद को अलग कर लिया है। उक्त ट्वीट पर भारत में भारी विरोध का सामना करते हुए कहा कि, Suzuki Motor ने सोशल मीडिया पोस्ट को  unauthorized करार दिया है। सुजुकी ने अपने बयान में कहा है कि इस विवाद के बाद उसने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त उपाय किए हैं कि ब्रांड का दुरुपयोग न हो। 

मारुति सुजुकी ने मांगी माफी
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मंगलवार को अपने बयान में  कहा कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ( Suzuki Motor Corporation) ने भारत के लोगों से माफी मांगता है, कंपनी ने ये भी कहा कि विवादित सोशल मीडिया पोस्ट कंपनी द्वारा अधिकृत नहीं थे। बयान में कहा गया है, "सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन का लक्ष्य अपने उत्पादों, सेवाओं, नैतिक व्यापार आचरण और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में सामाजिक जिम्मेदारी प्रयासों के माध्यम से दुनिया भर में भरोसेमंद और भरोसेमंद कंपनी बनना है।" "कॉर्पोरेट नीति (As corporate policy) के तहत हम  दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक झुकाव को लेकर अपने विचार नहीं रखते हैं। इन विषयों पर हमारे डीलरों या व्यावसायिक सहयोगियों की तरफ से किया गया व्यवहार या पोस्ट हमारी कंपनी की स्थिति का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, ना ही ये हमारे द्वारा अधिकृत है। हम इस तरह के असंवेदनशील संचार के कारण भावनाओं को आहत करने के लिए गहरा खेद व्यक्त करते हैं। इस संबंध में हमारी कंपनी की नीति का सख्ती से पालन करने के लिए हमारे व्यावसायिक सहयोगियों को सलाह देने का हमारा निरंतर प्रयास होगा।"

Message from Suzuki Motor Corporation pic.twitter.com/q2xhUoyCP6

Latest Videos

दरअसल पाकिस्तान ने 5 फरवरी को कथित 'कश्मीर एकजुटता दिवस' (Kashmir Solidarity Day) के दिन प्रोपेगेंडा किया था, इससे प्रभावित होकर  पाकिस्तान में कारोबार कर रहीं कई कंपनियों  ने भारत के खिलाफ कश्मीर को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में कश्मीर में दहशतगर्दों की करतूतों को आजादी की लड़ाई बताया गया था। इस ट्वीट के बाद भारत में जमकर विरोध शुरू हो गया है ।

ये भी पढ़ें- Electric car खरीदने पर 2 साल तक चार्जिंग फ्री, BMW ने दिया बड़ा ऑफर, देखें डिटेल

 

सुजुकी ने भी किया थी ट्वीट 
5 फरवरी को हुंडई के अलावा  KFC, पिज्जा हट, ओसाका बैटरी, आईसुजु डी-मैक्स, बॉश फार्मास्यूटिकल्स, एटलस होंडा लिमिटेड, किआ मोटर्स और सुजुकी ने भी  विवादित ट्वीट किया था। इन कंपनियों में से इसके पहले   KF,C हुंडई, किया ने ही माफी मांगी थी। KFC ने लिखा- देश के बाहर KFC के कुछ सोशल मीडिया चैनल्स से किए गए पोस्ट के लिए हम क्षमा चाहते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और गर्व के साथ सभी भारतीयों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। वहीं  किया ने भी इस मामले में केद जताया है। वहीं सुजुकी ने भी मांफी मांग ली है।  

शिवसेना सांसद ने सदन में उठाया मुद्दा
वहीं ये मामला बीते दिन संसद में भी उठा हैं, राज्यसभा में शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi ) ने भी इस मामले को उठाया था।  हुंडई का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, "उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर जो सामग्री पोस्ट की है वह कश्मीर की आजादी की मांग करती है।" "ऐसे पोस्ट जो हमारे देश की संप्रभुता को चुनौती दे रहे हैं, उन्हें स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।"

ये भी पढ़ें- 2022 जनवरी में ऑटो सेक्टर का निकला दम, इतने फीसदी की दर्ज की गई गिरावट, FADA ने जारी किए

हुंडई ने जताया है खेद
दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) की पाकिस्तान इकाई ने पांच फरवरी को कश्मीर पर सोशल मीडिया पर एकजुटता संदेश साझा करते हुए एक विवादित पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में कश्मीर में अलगाववादी अभियान को समर्थन देने की बात कही गई थी। वहीं इस पर माफी नही मांगने पर हुंडई के खिलाफ बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है। वहीं अब जाकर हुंडई ने इस मामले में खेद जताया है। कंपनी ने एक ट्वीट में सफाई पेश करते हुए कहा है कि वह किसी के धर्म, क्षेत्रीयता और राष्ट्र के किसी मामले में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं रखता है।

KFC ने भी मांगी माफी
5 फरवरी को हुंडई के अलावा  KFC, पिज्जा हट, ओसाका बैटरी, आईसुजु डी-मैक्स, बॉश फार्मास्यूटिकल्स, एटलस होंडा लिमिटेड और किआ मोटर्स ने भी  विवादित ट्वीट किया है। इन कंपनियों में से  KFC और हुंडई ने ही माफी मांगी थी। इस  लिस्ट में अब किया का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले   KFC ने लिखा- देश के बाहर KFC के कुछ सोशल मीडिया चैनल्स से किए गए पोस्ट के लिए हम क्षमा चाहते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और गर्व के साथ सभी भारतीयों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।

ये भी पढ़ें- AMO Electric ने लॉन्च किया Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे शानदार

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा