
Automobile Desk: इलेक्ट्रिक कार के शौकीन लोगों के लिए Tata Motors ने धांसू प्लान तैयार किया है, जिसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे। कंपनी ने आपके दिमाग में EV कार की बैटरी लाइफ को लेकर चलने वाली समस्या का समाधान कर दिया है। टाटा ने Curvv.ev और Nexon.ev के 45 kWh बैटरी मॉडल पर लाइफटाइम वारंटी देने का ऐलान कर दिया है। अब बैटरी खराब होने पर आपकी माथापच्ची नहीं होगी, बल्कि कंपनी इसे देखेगी। वर्तमान में गाड़ी खरीदने वालों के लिए न्यू कस्टमर को यह लाभ मिलेगा।
कंपनी के द्वारा लिए गए इस बड़े फैसले के बाद Tata Ev के ओल्ड कस्टमर्स को Curvv EV और Nexon EV 45 kWh परचेज करने के बाद 50 हजार रुपए लॉयल्टी लाभ भी दिया जाएगा। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देना है। Tata Motors भारत में EV और SUV का निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही Harrier EV मार्केट में उतारा था। ये कार भी अपनी ताकत और परफॉर्मेंस से ग्राहकों का दिल जीत रही है।
ये भी पढ़ें- कार लवर्स के लिए मारुति लाया जैकपॉट, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलेगा ₹1.10 लाख तक डिस्काउंट
टाटा मोटर्स ने बीते कुछ समय पहले ही अपनी शानदार हैरियर ईवी के लिए लाइफटाइम वारंटी देने की घोषणा की थी। ग्राहकों को कंपनी का यह फैसला बेस्ट लगा। उसी के बाद अब कंपनी ने Curvv EV और Nexon EV 45 kWh पर यह सुविधा देने का ऐलान कर दिया। इस धांसू फैसले के बाद अब इलेक्ट्रिक कारों की Resell वैल्यू अधिक हो जाएगी। अगर आप अपनी कार को बाद में सेल करना चाहेंगे, तो अच्छी कीमत मिल जाएगी। इस कार में आपकी जेब ज्यादा ढीली नहीं होगी, क्योंकि पेट्रोल और डीजल जितना खर्च नहीं लगेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक, 10 साल में ग्राहक 8 से 9 लाख रुपए तक बचा पाएंगे।
Tata Curvv EV और Tata Nexon EV की कीमतों पर नजर डालें, तो कंपनी ने Nexon EV की कीमत 12.49 लाख रुपए (एक्स शो रूम) से स्टार्ट होकर 17.19 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, Curvv EV की कीमत 17.49 लाख रुपए (एक्स शो रूम) रुपए से शुरू होती है और 22.24 लाख रुपए (एक्स शो रूम) तक जाती है। दोनों कार आप देश में किसी भी Tata Motors शो रूम से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ₹0 डाउनपेमेंट पर खरीदें Maruti की चमचमाती SUV, Tata Nexon से होती है सीधी टक्कर