सेकंड हैंड 4 व्हीलर लेने का है प्लान? सिर्फ 1.50 लाख रुपए में खरीदें Maruti की ये प्रीमियम कार

Published : Jul 10, 2025, 09:09 PM IST
maruti suzuki car

सार

मारुति सुजुकी डिजायर सेकंड-हैंड कार 1.5 लाख रुपये से खरीदें। 21 km/l तक माइलेज, पेट्रोल व डीजल विकल्प उपलब्ध। ऑनलाइन/ऑफलाइन खरीदें, EMI विकल्प भी मौजूद।

Automobile Desk: कम बजट में आप एक शानदार चमचमाती कार घर लाने का प्लान कर रहे हैं, तो यूज्ड मारुति सुजुकी डिजायर (Used Maruti Suzuki Dzire) बेस्ट चॉइस बन सकती है। सेकंड हैंड सेगमेंट में इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांडेबल कार Maruti की Dzire है। यह कार दमदार माइलेज, शानदार फीचर्स और किफायती के चलते पॉपुलर है। वर्तमान समय में भारत में आप इस यूज्ड कार को करीब 1.50 रुपए देकर खरीद सकते हैं।

Used Maruti Suzuki Dzire माइलेज

Used Maruti Suzuki Dzire कार माइलेज के मामले में शुरुआत से ही टॉप पर रही है। कंपनी के दावे के मुताबिक, पेट्रोल वेरिएंट में यह कार 21 km/l तक माइलेज मिल सकती है। सिटी में यह 18 से 19 और हाइवे पर 22 से 23 तक आसानी से पहुंच सकती है। डीजल वेरिएंट में यह 26 km/l तक जाती है, जबकि CNG में 29 km/kg देने की क्षमता रखती है।

Used Maruti Suzuki Dzire पेट्रोल vs डीजल

Maruti Suzuki Dzire यूज्ड कार लेने से पहले आप पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं, तो आपको बता दें कि पेट्रोल वेरिएंट कम मेंटेनेंस और सिटी के लिए सही होता है। वहीं, डीजल वेरिएंट लंबी दूरी के साथ बेहतर माइलेज चाहने वालों के लिए सही माना जाता है। हालांकि, सरकार इस समय डीजल गाड़ियों को लेकर जो नियम लागू कर रही है, उसके हिसाब से पेट्रोल/ सीएनजी ही सही हो सकता है।

Used Maruti Suzuki Dzire Certified

आप नॉर्मल सेकंड हैंड कार Maruti Suzuki Dzire खरीदना चाहते हैं, तो सर्टिफाइड के साथ चुनना सही रहेगा। कंपनियों और आर्थोराइज्ड डीलर्स द्वारा ये गाड़ियां इंस्पेक्टेड होती हैं, जिसपर वारंटी भी मिल जाती है। सुरक्षा और भरोसे के साथ यूज्ड कार लेने वाले कस्टमरों के लिए यह ऑप्शन सही है।

ये भी पढ़ें- ₹5.50 लाख दाम 35 का माइलेज, खाली हाथ जाएं ₹9000 मंथली EMI पर लाएं Maruti की धांसू कार

Used Maruti Suzuki Dzire कहां से खरीदें?

Used Maruti Suzuki Dzire को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको इन विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सर्च करना होगा।

  • ऑनलाइन माध्यम: Cars24, CarDekho, OLX, Spinny
  • ऑफलाइन माध्यम: Exchange Male, Local Dealership, Maruti True Value

कार की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए करीब 5000 से 7000 रुपए तक टोकन अमाउंट लग सकती है। उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फाइनेंस अप्रूवल के बाद इसे खरीद सकते हैं।

Used Maruti Suzuki Dzire प्राइस और EMI प्लान

Used Maruti Suzuki Dzire को आप 3 लाख से कम रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा NBFC द्वारा फाइनेंस की सुविधा भी मिल रही है। 5000 से 7000 रुपए की मंथली EMI पर इसे घर ला सकते हैं। 2 से 5 साल की अवधि तक 9-12% ब्याज दर पर यह कार आपको मिलेगी।

ये भी पढ़ें- 7 एयरबैग्स और 4 सिलेंडर इंजन के साथ भौकाल मचाने आ रही Toyota की धमाकेदार SUV

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Hyundai i20 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ दिसंबर 2025 तक!
Mahindra Offers: महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट