Tata Motors ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, इन वाहनों की कीमतों में किया इजाफा, अब चुकाने होंगे इतने दाम

टाटा मोटर्स  (Tata Motors) ने दाम बढाने को लेकर कहा है कि वाहनों के प्रोडक्शन कॉस्ट में होने वाली बढ़ोतरी की वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा है। कंपनी के मुताबिक ऐसा करना जरुरी हो गया था। 
 

ऑटो डेस्क,Tata Motors announced an impending price hike, भारत की  प्रमुख ऑटो प्रमुख टाटा मोटर्स ने मंगलवार को अपने वाणिज्यिक वाहनों (commercial vehicle) के दामों में इजाफा किए जाने का ऐलान किया है। कंपनी ने वाहनों पर  2 से 2.5% तक वृद्धि की है। बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएंगी, कंपनी ने अलग-अलग मॉडल और वर्जन के आधार पर, पूरे रेंज में ये बढ़ोतरी की है। 
ये भी पढ़ें-  BMW ने दिखाई new all-electric iX1 crossover की झलक, लग्जरी सेडान i7 भी करेगी पेश, देखें डिटेल

कच्चे माल की बढ़ी लागत
कंपनी ने  इसके पीछे तर्क दिया है कि स्टील, एल्युमीनियम और अन्य कीमती धातुओं और दूसरे उपकरणों के दाम बढ़ने की वजह से वाहनों की कीमत बढ़ानी पड़ रही है। वहीं कंपनी ने वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के साथ-साथ अन्य कच्चे माल की लागत बढ़ने को भी वजह बताया है।  टाटा मोटर्स  (Tata Motors) ने कहा, वाहनों के प्रोडक्शन कॉस्ट में होने वाली बढ़ोतरी की वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा है। कंपनी के मुताबिक ऐसा करना जरुरी हो गया था। 

ये भी पढ़ें- Toyota एक महीने में करेगी आठ लाख कारों का प्रोडक्शन, चिप की कमी से पड़ेगा इतना असर
 
जनवरी में बढ़ाई थी कीमतें
कंपनी इससे पहले इस साल की शुरुआत में कमर्शियल वाहनों की कीमतों में इजाफा कर चुकी है। इस बीच, टाटा मोटर्स अगले पांच वर्षों में ईवी सेगमेंट में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने ये जानकारी दी है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा (President for Passenger Vehicles Business of Tata Motors Shailesh Chandra) ने कहा कि कंपनी, जो नेक्सॉन जैसी पेशकशों के साथ नए उभरते ईवी सेगमेंट में अग्रणी है, इस सेगमेंट में लगभग 10 और नई पेशकशों को विकसित करने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें-  Porsche लॉन्च करेगा पहली इलेक्ट्रिक टू-सीटर कार, इस मॉडल की है दुनिया दीवानी

Latest Videos

ईवी के लिए बड़ा निवेश
चंद्रा ने कहा, "जहां तक ​​भविष्य का सवाल है, अगले पांच (वर्षों) में हम electrification में 15,000 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेंगे। हम डिफरेंट बॉडी स्टाइल, कीमत, ड्राइविंग रेंज ऑप्शन के साथ लगभग 10 प्रोडक्ट पर काम करने जा रहे हैं।" कंपनी ने अपने ईवी डिवीजन में निजी इक्विटी प्रमुख टीपीजी से फंडिंग में 1 बिलियन अमरीकी डालर जुटाए थे, जिसका कारोबार 9.1 बिलियन अमेरिकी डालर था।
ये भी पढ़ें-  ऑटो सेक्टर में बन रहीं रोजगार की बढ़ी संभावनाएं, जापान की Suzuki Motor ईवी के लिए करेगी अरबों का

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा