465 KM रेंज, धांसू लुक...Tata की इलेक्ट्रिक कार पर बंपर छूट, जानें ऑफर

सार

टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन ईवी और टियागो ईवी पर इस महीने बंपर छूट दे रही है। दोनों कार कैश बेनिफिट्, एक्सचेंज बेनिफिट्स, कॉर्पोरेट ऑफर और ग्रीन बोनस जैसे बेनिफिट्स कंपनी ऑफर कर रही है।

ऑटो डेस्क : मई महीने में टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर जबरदस्त छूट मिल रही है। टाटा मोटर्स अपनी ईवी पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने जिन दो इलेक्ट्रिक कारों पर सबसे ज्यादा छूट कंपनी दे रही है, उनमें पहली नेक्सन ईवी और दूसरी टियागो ईवी है। दोनों कार खरीदने पर कैश बेनिफिट्, एक्सचेंज बेनिफिट्स, कॉर्पोरेट ऑफर और ग्रीन बोनस का फायदा उठा सकते हैं। जानिए दोनों कार खरीदने पर कितनी बचत कर सकते हैं...

Tata Nexon EV पर डिस्काउंट

Latest Videos

इस महीने टाटा नेक्सन ईवी MY 2023 के सभी वैरिएंट को 75,000 रुपए तक की छूट पर खरीद सकते हैं। इसमें 50,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, MY 2024 नेक्सन ईवी के एम्पावर्ड + एलआर और एम्पावर्ड + एलआर डार्क वैरिएंट को 55,000 रुपए तक की छूट में खरीद सकते हैं। इस कार की कीमत 11.49 लाख रुपए से लेकर 19.49 लाख रुपए तक है।

टाटा नेक्सन ईवी की रेंज

नेक्सन ईवी एमआर में 30kWh की बैटरी है, जो 325 KM की रेंज देती है। वहीं, नेक्सन ईवी एलआर में 40.5kWh बैटरी है, जो प्रति चार्ज 465 किलोमीटर की रेंज देती है। इस कार का मुकाबला महिंद्रा XUV400 से होता है।

Tata Tiago EV पर छूट

टाटा टियारो ईवी के MY 2023 के सभी वैरिएंट पर इस महीने 72,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 50,000 रुपए ग्रीन बोनस, 15,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, MY 2024 टियागो ईवी के लॉन्ग-रेंज वैरिएंट को 52,000 रुपए तकी की छूट पर खरीद सकते हैं। मिड-रेंज वैरिएंट पर छूट 37,000 रुपए का है।

टियागो ईवी की रेंज

मिड-रेंज में 19.2kWh की बैटरी है, जो 250 किलोमीटर की MIDC रेंज देती है। लॉन्ग-रेंज वैरिएंट में 315 किमी रेंज मिलती है। देश में इस कार का मुकाबला सिट्रोएन eC3 और एमजी कॉमेट जैसी कारों से होता है।

इसे भी पढ़ें

i10 निओस से लेकर Venue तक...मई में भर-भरकर डिस्काउंट दे रही है Hyundai

 

इस गर्मी ले डालो कार, Maruti Suzuki दे रहा 1.5 लाख तक डिस्काउंट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दबंग Look में High Security के साथ Airport पहुंचे Salman Khan #Shorts
'आईना झूठ बोलता ही नहीं' Tahawwur Rana मुद्दे पर BJP MP Sudhanshu Trivedi का Congress पर हमला