दुनिया में सबसे ज्यादा खरीदा गया ये स्मार्टफोन, टॉप 10 में इनका रहा जलवा

Published : May 07, 2024, 06:03 PM ISTUpdated : May 07, 2024, 06:11 PM IST
Most Selling Smartphones

सार

Counterpoint नाम की वेबसाइट ने मोस्ट सेलिंग स्मार्ट फोन की लिस्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की पहली तिमाही में iPhone 15 Pro Mac पहले पायदान पर रहा है। इस लिस्ट में एप्पल के अलावा सैमसंग का जलवा बरकरार है।

टेक डेस्क. हाल ही में मोस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट सामने आई है। ये लिस्ट Counterpoint नाम की वेबसाइट ने शेयर की है। ये लिस्ट साल 2024 के पहले तिमाही रिपोर्ट के आधार पर बनी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की पहली तिमाही में iPhone 15 Pro Mac पहले पायदान पर रहा है। इस लिस्ट में एप्पल के अलावा सैमसंग का जलवा बरकरार है। आपको बता दें की पहली बार ऐसा हुआ है कि टॉप टेन स्मार्टफोन में 5G इनेबल हैं।

देखें टॉप-10 सेलिंग स्मार्टफोन

इस लिस्ट में पांच एप्पल के और पांच सैमसंग के हैं। पहले पायदान पर iPhone 15 Pro Max का है। दूसरे नंबर पर iPhone 15 है। तीसरे और चौथे नंबर पर भी एप्पल के ही फोन है। इसके पांचवें नंबर पर सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra है। वहीं 6वें नंबर पर सैमसंग गैलेक्सी A15 5G है। इसके बाद सातवें नंबर पर सैमसंग गैलेक्सी A54 5G है। फिर से आठवें नंबर पर एप्पल का आईफोन 15 प्लस है। नौवें नंबर पर सैमसंग गैलेक्सी S24 और 10वें पर सैमसंग गैलेक्सी S34 है।

ये फोन है शानदार

काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग S24 की सीरीज में GenAI के फीचर को बाजार में पहुंचने वाली पहली सीरीज है। यह फोन इस साल जनवरी में लॉन्च हुआ था। इसकी शुरुआती कीमत 1300 डॉलर और भारतीय बाजार में 1,29,999 रुपए है। वहीं, एप्पल के आईफोन 15 प्रो मैक्स यूजर्स की पहली और बदलती पसंद को बताता है।

यह भी पढ़ें…

Mother's Day 2024 : मां के लिए स्पेशल बनाए दिन, गिफ्ट करें 5 स्मार्टफोन

Voting पर्ची नहीं आई घर, तो घर बैठे करें डाउनलोड, यहां जानें सिंपल प्रोसेस

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra