रतन टाटा को गिफ्ट में मिली Tata Nano EV, झट से निकल गए लांग ड्राइव पर, देखें जुदा अंदाज

नैनो (Nano EV) कार को टाटा की सहायक कंपनी ने एक नए वेरिएंट में पेश किया है। वहीं कंपनी ने ये स्पेशल कार रतन टाटा को डिलीवर की है, इसके देखकर वे अतिप्रसन्न हो गए हैं। इसके बाद वे इस कार में बैठे और लांग ड्राइव पर निकल गए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2022 2:36 PM IST

ऑटो डेस्क, Ratan Tata likes Nano EV Lakhtakia car : रतन टाटा की महत्वाकांक्षी नैनो कार जब भी जिस रूप में भी उनके सामने आती है, वो उसे जरुर पसंद करते हैं। हालांकि उनकी उम्मीद के मुताबिक ये कार बहुत ज्यादा सफल बिजनेस नहीं कर पाई है, बावजूद इसके रतन टाटा के सेंटीमेंट इस कार से जुड़े हुए हैं।  टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नैनो कार बनाना बंद कर दिया है। लेकिन अभी भी ये कार सड़कों पर कुलाचें भरती नजर आ जाती है। 

नैनो (Nano EV) कार को टाटा की सहायक कंपनी ने एक नए वेरिएंट में पेश किया है। वहीं कंपनी ने ये स्पेशल कार रतन टाटा को डिलीवर की है, इसके देखकर वे अतिप्रसन्न हो गए हैं। इसके बाद वे इस कार में बैठे और लांग ड्राइव पर निकल गए।

Latest Videos

72V Nano EV है कस्टमाइज कार
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए पावरट्रेन का निर्माण करने वाली कंपनी इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) ने नैनो कार को कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) में बदला है। कंपनी ने इसकी जानकारी LinkedIn पर शेयर की है। इलेक्ट्रा ईवी ने इस संबंध में बताया कि उसके फाउंडर रतन टाटा को यह कार बहुत पसंद आई है, वे खुद को इसकी सवारी करने खुद को रोक नहीं पाए।  कंपनी ने कहा कि रतन टाटा को 72V Nano EV डिलीवर करना और उनका फीडबैक हासिल करना गर्व की अनभूति वाली   फीलिंग है।

तस्वीर हुई वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इलेक्ट्रिक ईवी कंपनी की नींव रतन टाटा (Ratan Tata) ने ही रखी है, कंपनी के पोस्ट में लिखा गया है कि - टीम इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) के लिए यह शानदार मौका है, जब हमारे फाउंडर इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन की इंजीनियरिंग क्षमता से संचालित custom-built 72V Nano EV में सवारी की है। इलेक्ट्रा ईवी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रतन टाटा के साथ नैनो ईवी की एक पिक भी साझा की है, इसमें रतन टाटा के साथ  शांतनु नायडू भी नजर आ रहे हैं, जो रतन टाटा के प्रमुख सहयोगी में शामिल किए जाते हैं। ये तस्वीर वायरल हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts